मुंगेेली / शौर्यपथ / कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरिको से चेहरा नहीं ढ़कने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, सार्वजनिक स्थानों पर लाॅकडाउन का पालन नहीं करने, दो व चार चक्का वाहनों पर निर्धारित सवारी से अधिक सवारी बैठाने तथा छूट प्राप्त दुकानों के विक्रेताओं द्वारा माॅस्क का उपयोग नहीं करने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई करते हुए उनसे अर्थदंड के रूप में राशि की वसूली की जा रही है।
इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस एल्मा तथा जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, पथरिया, सरगांव तथा पुलिस विभाग मुंगेली द्वारा जिले में अब तक 3 हजार 83 व्यक्तियों से 10 लाख 49 हजार 590 रूपये की राशि अर्थदंड के रूप में वसूली की गई है। ऐसे कृत्य करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जाएगी।