Print this page

जिला मुख्यालय के दाऊपारा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय में प्रवेश जारी

  • Ad Content 1

मुंगेली / शौर्यपथ / संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. के निर्देशानुसार सत्र 2021-22 हेतु जिला मुख्यालय के दाऊपारा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय में प्रवेश जारी है। शाला में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्र 15 मई से स्वीकार किये जा रहे है। आॅनलाईन आवेदन पत्र 10 जून तक स्वीकार किये जाएंगे। आवेदन पत्र वेबसाईट https://cgschool.in/saems/studentadmission/studentadmission.aspx के माध्यम से प्रस्तुत किये जा सकते है। इस संबंध में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा के प्राचार्य डाॅ. आई पी. यादव ने बताया कि प्रारंभिक कक्षाओं में कक्षा 1 एवं 9 वीं हेतु कक्षा में कुल रिक्त सीट के विरूद्ध 50 प्रतिशत सीट में बालिकाओं को प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा। इस 50 प्रतिशत सीट पर आरक्षित वर्ग की बालिकाओं व कमजोर वर्ग की बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। बालिकाओं की 50 प्रतिशत संख्या नहीं मिलने पर बालकों से सीट भरी जाएगी। कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों पर बी.पी.एल. व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
इस हेतु पालको द्वारा अन्य प्रमाण पत्रों के साथ-साथ शासन द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। शेष 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लाटरी सिस्टम से होगा। रिक्त सीट के विरूद्ध अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाटरी से चयन किया जाएगा। कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी का आयु 31 मई 2021 की स्थिति में साढ़े पाॅच वर्ष से साढ़े छः वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसी प्रकार कक्षा 9 वीं से 12 वीं में प्रवेश हेतु रिक्त सीट पर कमजोर समूह के बच्चो को प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व कक्षा में प्राप्त अंको का भी ध्यान रखा जाएगा। अंग्रेजी माध्यम से पढकर आने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। शाला में सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 1 में 40, 9वी में 15, 10वीं में तीन, 11वीं जीव विज्ञान में 33, गणित में 36, वाणिज्य में 24 एवं कक्षा 12वीं जीव विज्ञान में 17, गणित में 34, वाणिज्य में 32 सीट रिक्त है।
अधिक जानकारी के लिये प्रवेश प्रभारी सतीश टण्डन मोबाईल नंबर 8251026898 एवं हेल्प डेस्क प्रभारी नूतन देवांगन मो. नं. 9165052295 से सम्पर्क किया जा सकता है। अधिक आवेदन की स्थिति में लाटरी से सीट आबंटन 11 जून से 14 जून के मध्य किया जाएगा। प्रवेश की अन्य आवश्यक कार्यवाही 15 जून से 20 जून तक की जाएगी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ