Print this page

जरनैल सिंह के जन्मदिन पर युवा जोगी ब्रिगेड के दीपक सोनी की टीम ने दी बधाई

  • Ad Content 1

राजनांदगांव./शौर्यपथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। उनके निवास पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए समर्थकों-कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों का दिन भर तांता लगा रहा। इस दौरान सभी ने बुके सहित अन्य उपहार भेंटकर जरनैल सिंह को जन्मदिन की बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में युवा जोगी ब्रिगेड के दीपक सोनी की टीम भी जनरैल सिंह के निवास पहुंची। दीर्घायु की कामना करते हुए टीम के लोगों ने जनरैल सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनका आशीर्वाद लिया। खुशी के इस अवसर पर जकांछ के वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह ने सभी समर्थकों का मुंह मीठा कराकर उनकी बधाइयां स्वीकार की एवं सभी के प्यार व स्नेह के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बताते चलें कि जकांछ के वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह क्षेत्र में मृदुभाषी, मिलनसार व एक सच्चे जनसेवक-राष्ट्रभक्त व्यक्तित्व के रूप में जाने-पहचाने जाते हैं। उदार व्यक्तित्व की वजह से ही लोगों के बीच उनकी एक विशेष और प्रेरक छवि है। .............................

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey