राजनांदगांव।शौर्यपथ/ हमाल पारा वार्ड नं. 26 के पार्षद एवं युवा भाजपा नेता शरद सिन्हा ने कांग्रेसियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश में धीरे - धीरे सिमटे जा रही कांग्रेस की वे चिंता करे न कि मोदी जी की। मोदी जी की लोकप्रियता केवल भारत में ही नही वैश्विक स्तर पर है। विश्व के बड़े - बड़े देश उनकी लोकप्रियता के आगे कही नही ठहर रहे तब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रियंका गांधी कहा ठहरेंगे? पूरी दुनिया में इस समय कोरोना संकट विद्यमान है ऐसे कठिन परिस्थिति के हालत में मोदी जी पूरी दुनिया में लोकप्रियता की रेटिंग में अभी भी 64 फीसदी है। इससे कांग्रेसीजन जल-भूून कर खाक हो गये है। पार्षद श्री सिन्हा ने कहा कि मोदी जी के 7 साल की उपलब्धि कोरोना काल में भी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है। ऐसे संकट की घड़ी में देश की जनता को कोरोना संकट से उबार कर देश को सही दिशा में ले जा रहे है। मोदी जी की 7 साल की उपलब्धि बेमिसाल को ठुकरा कर तरह - तरह की फव्तिया करा कर खुद ही खुश हो रहे है। श्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेसियों को यह गलत फहमी मुबारक हो। उन्होंने बताया कि देश के सार्वजनिक उपक्रम जब घाटे में चलने लगती है तो उसेे देश की जनता पर विश्वास करते हुए उन्हें चलाने का मौका देना चाहिए ना कि जवाहर नेहरू की तरह 50 हजार वर्ग मील जमीन में घास तक नही उगती कह कर चीन को दे देना चाहिए। कांग्रेस की इसी तरह की गलतियों को सजा देश भुगत रही है। कांग्रेसियों को याद होगा जब राज्य परिवहन घाटे पर घाटे में चल रही थी तब उस समय की सरकार ने इस बंद कर बस सर्विस निजी हाथों में दिया था जो आज तक चल रहे है। शहर की बी एन सी मिल बंगाल नागपुर काटन मिल के हवाले था। घाटा में चलने पर शहर के उद्योगपति राजाराम ने कई सालो तक भूंसा में चलाकर फायदा कमा कर दिखा। उस बी एन सी मिल को चुनाव के समय सत्ता मेें आने पर राहुल गांधी ने चालु कराने की बात कही थी ।