राजनांदगांव। शौर्यपथ / अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा सभी मण्डलो की घोषणा लगातार की जा रही है। जिला भाजपा कार्यालय में मंडलो की घोषणा की साथ ही मण्डल अध्यक्ष, महामंत्रीयों सहित सभी पदाधिकारीयों का परिचय लिया गया और जिसमे जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक जिला महामंत्री रविन्द्र रामटेके ने किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष खुमान देश लहरे, महामंत्री रविन्द्र रामटेके महामंत्री गंगा बंजारे, जिला प्रवक्ता कमलेश लहरे जिला मंत्री संजय रात्रे सोसल मिडिया प्रभारी किशोर कन्नौजे, उत्तर मण्डल शहर अध्यक्ष दीपेश शेन्डे, शहर महामंत्री, प्रकाश गोंडाने, विनोद भारती, शहर उपाध्यक्ष संकेत रामटेके, राकेश खापर्डे, शहर मंत्री अनिल तुरकने, कोषाध्यक्ष रानू मेश्राम , मीडिया प्रभारी महेश माहोबे, मिडीया प्रभारी रिसी खरे, ललित रामटेके डोंगरगाव सहित जिले एवं मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी दीपेश शेन्डे शहर अध्यक्ष जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने दी।