Print this page

15साल के सत्ता भोगी भाजपा सिर्फ ढाई साल में तिलमिला गऐ- क्रांति बंजारे

  • Ad Content 1

 

0 भाजपा के रमन सरकार पिछले15साल का विश्लेषण करें

0 हमारी सरकार ढाई साल के हिसाब देने तैयार 


राजनांदगांव/शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल पूरा होने पर भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सदस्य संचार विभाग कांग्रेस कमिटी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की सदस्य क्रांति बंजारे ने भाजपा नेताओं के मानसिक दिवालियापन की उपज करार दिया। क्रांति बंजारे ने कहा कि
भाजपा के रमन सरकार पिछले 15साल का विश्लेषण करें
हमारी सरकार ढाई साल का हिसाब देने तैयार!!
15 साल के शासनकाल में मुख्यमंत्री रहे मा.रमन सिंह ने व भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता से किये वादे को पूरा नहीं किया। भाजपा को अपने 2003, 2008 और 2013 के घोषणा पत्र का आत्मविश्लेषण करना चाहिये। भाजपा का मूलमंत्र कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार करना था जनता से किये चुनावी वादों को भाजपा के नेता ही जुमला ठहराकर जनता का उपहास उड़ाते है। गांव-गांव, गली-गली घूम रहे भाजपा नेताओं को रमन सरकार के वादा खिलाफी के लिये घर-घर जाकर माफी मांगना चाहिये।

00 क्रांति ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने 15 साल के कुशासन पर इन 15 सवालों का जवाब देना चाहिये!!

(1 ) 12वीं पास युवाओं को 500 रू. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था 15 साल में कितने युवाओं को मिला? आउट सोर्सिंग से युवाओं के रोजगार को क्यों बेचा?

(2) प्रत्येक आदिवासी परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी का वादा किया था क्यो नही दिया गया?

(3) प्रत्येक आदिवासी परिवार को जर्सी गाय याने कि 10 लीटर दूध देने वाली गाय देने का वादा किया था भाजपा ने क्यों नहीं दिये?

(4) किसानों के उनके उपज का सही मूल्य किसानों का धान पूरा खरीदा जायेगा एवं उन्हे बेचने एवं भुगतान प्राप्ति हेतु सोसायटी एवं दफ्तर के चक्कर नही काटने पड़ेगे। किसानों से किये वादे को पूरा क्यों नहीं किया गया?

(5 ) एक गांव एक प्रहरी योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव के यानि 20,000 गांव में एक युवक या युवती को राज्य सरकार प्रहरी बनाएगी। यानि बीस हजार बेरोजगारों को रोजगार क्यों नहीं दिया गया?

(6) गोवध पर होगा पूर्ण प्रतिबंध- पशुधन का होगा संवर्धन, गौ वंश की रक्षा एवं इसकी नस्ल के सुधार के लिए उपबन्ध उपाय क्यों नहीं किया गया? भाजपा नेताओं के अनुदान प्राप्त गौशालाओं में निर्मम हुयी गौमाता की हत्या के लिये जिम्मेदार कौन?

(7) किसानों के धान पर राज्य सरकार की ओर से 270 रू. प्रति क्विंटल की दर से बोनस दिया जायेगा, क्यों नहीं दिया गया?

(8 ) आदिवासियों के जमीनों की खरीद-बिक्री तथा अवैध कब्जों के मामले में आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाया जायेगा, कानून क्यों नहीं बनाया गया?

(9) किसानों को 5 हार्स पावर तक पंपो के बिजली मुफ्त देने का वायदा क्यों नहीं निभाया? 10,किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देंगे, क्यों नहीं दिया गया?

(11) धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2100 प्रति क्विंटल बोलकर क्यों नहीं दिया गया?

(12) किसानो के एक-एक धान की खरीदी, क्यों नहीं खरीदी गयी?

(13) धान 300 रूपये प्रति क्विंटल बोनस पूरे 5 साल तक, क्यों नहीं दिया गया?

(14 ) शासकीय रिक्त पदों पर सीधी भर्ती क्यों नहीं की गयी?

(15 ) छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री पर रोक क्यों लगाई गयी?

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 17 June 2021 17:57
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey