विधायक ने किया बालिकाओ से सवाल , सायकल से बढ़ रहा बालिकाओ में शिक्षा के प्रति रूची ,लगातार कर रहे हैं क्षेत्र का दौरा
कोंडागांव । शौर्यपथ । विधायक अपने दौरे को लेकर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में आज शासकीय हाई स्कूल कचोरा में पहुंचे हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कन्याओं बांटी सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल । इस दौरान विधायक ने बालिकाओ से उनके शिक्षा के साथ सम्बंधित विषयो पर सवाल करते नजर आये। एवं उनके शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों के साथ अपने भविष्य निर्माण की प्रेरणा दी।