Print this page

यातायात पुलिस ने ३४ वे राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा माह मे जन चौपाल लगाकर लोगो को यातायात नियमों का पालन व घायलों को प्राथमिक उपचार करने दिया प्रशिक्षण

  • Ad Content 1

जगदलपुर / शौर्यपथ / ३४ वे राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा माह के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के निर्देशन में सोमवार को यातायात पुलिस जगदलपुर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ मिलकर कुदालगाँव( बस्तर) में जन चौपाल लगाकर लोगो को घायलों के प्राथमिक उपचार करने एवं आवश्यक सहायता पहुँचाने के  संबंध में प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉ वैभव मौर्य की उपस्थिति में घायलों के दुर्घटना ग्रस्त होने के दौरान प्रारंभ के 1 घंटा ,जो की जीवन रक्षा हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण होता है (गोल्डन ऑवर) इस दौरान तत्काल प्राथमिक उपचार दिए जाने से दुर्घटना में होने वाले मृत्यु  में कमी लाए जाने के संबंध में बताया गया
    इस उद्देश्य से लोगो को एबीसी (एयरवे,ब्रीथिंग ,सर्कुलेशन)के नियम के बारे में बताया गया जिसमे दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति के सांस लेने में मदद करने हेतु आवश्यक उपाय करने ,सीपीआर(कार्डिओ पल्मोनरी रीसिस्टेशन) देने ,अधिक रक्तस्राव को रोकने हेतु आवश्यक उपाय करने , माउथ टू माउथ रिसाइटेशन देकर पुनर्जीवन देने  इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दिया गया इसके अलावा  लोगो को घायलों के उपचार करने के लिए सदैव तत्पर रहने और गुड सेमेरिटन लॉ के बारे में जानकारी भी दिया गया । यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी ना करने एवं उनका पालन करने के संबंध में समझाइस दिया गया।  इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के टीम के अलावा यातायात विभाग से उप पुलिस अधीक्षक  संतोष जैन यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक  अभिजीत सिंह भदौरिया एएसआई  राजकुमार अडील,एवं यातायात विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ