Print this page

कोण्डागांव पुलिस की बडी कार्यवाही: जुआ खेलने वाले 11 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

कोंडागांव : जुआरियो  के कब्जे से नगदी रकम 207160 रूपये, मोबाईल 09 नग, मोटर सायकल 05 कोंडागांव : जुआरियो के कब्जे से नगदी रकम 207160 रूपये, मोबाईल 09 नग, मोटर सायकल 05
  • Ad Content 1

समाचार सार.....
 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 207160 रूपये, मोबाईल 09 नग, मोटर सायकल 05
नग, 52 पत्ती ताश के 03 गड्डी को किया गया जप्त ।
छ०ग० जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 03 के तहत 11 आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार

कोंडागांव / शौर्यपथ /  जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक  वाय अक्षय कुमार  के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए जिले को अपराध एवम नशामुक्त बनाने की दिशा में कोडागांव पुलिस द्वारा  ताश के 52 पत्ती से जुआ खेलने वाले जुआडियो की धरपकड़ की गई । गिरफ्तार जुआड़ी  संतोष जैन पिता स्व० नेमीचंद जैन उम्र 44 वर्ष गीदम बस स्टैण्ड के पीछे थाना गीदम जिला दंतेवाडा ,सर्वेस राठौर पिता स्व० रामप्रताप सिंह राठौर उम्र 50 वर्ष निवासी गीदम बस स्टैण्ड के पीछे थाना गीदम जिला दंतेवाडा छ0ग0 , मनोज कुमार जैन पिता श्री भंवर लाल जैन उम्र 44 वर्ष निवासी बिंजोली थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव छ0ग0 , 04. सोनधर बघेल पिता गुदरू बघेल उम्र 35 वर्ष निवासी बिंजोली थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव छ0ग0 , विनय यादव पिता विजय यादव उम्र 27 वर्ष निवासी सरगीपाल पारा कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग० , पप्पू जायसवाल पिता स्व० आदित्य जायसवाल उम्र 62 वर्ष निवासी बचेली मेन मार्केट थाना बचेली जिला दंतेवाडा छ०ग० , के आर कुर्रे पिता केकडुराम कुर्रे उम्र 43 वर्ष निवासी सोनारपाल देवडा थाना भानपुरी जिला बस्तर छ०ग० ,राजेश अग्रवाल पिता श्री रामेश्वर अग्रवाल उम्र 48 वर्ष निवासी अम्बेडकर वार्ड कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग० , संजय कुमार अरोरा पिता स्व० श्री वेदप्रकाश अरोरा उम्र 51 वर्ष निवासी मरार पारा कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ0ग0 ,श्री निवास राव पिता श्री रामेश्वर राव उम्र 40 वर्ष निवासी उमरकोट बस स्टैण्ड के पास थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उडीसा , चन्द्रशेखर साहू पिता श्री राम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी बिंजोली थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव छ०ग० को किया गिरफ्तार गया ।
   बता दे  कि दिनांक 28.08.2024 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम भीरागांव सिरसी जंगल में कुछ व्यक्तियों के द्वारा ताश के 52 पत्ते से रूपये पैसा का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहो के साथ घेराबंदी कर जुआ खेलने वाले 11व्यक्तियों रंगे हाथ पकडे जिनके कब्जे से नगदी रकम 207160 रूपये, मोबाईल 09 नग, मोटर सायकल 05 नग, 52 पत्ती ताश के 03 गड्डी को कुल जुमला 490660/ रूपये को जप्त कर आरोपीगण का कृत्य छ०ग० जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 03 का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 253/2024 धारा छ०ग० जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 03 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, सउनि चिन्ताराम ध्रुव सउनि राजकुमार कोमरा प्र०आर० देर्वाचन सिदार, नरेन्द्र देहारी, रामचन्द्र मरकाम आर० राजेश नाग छेदीलाल, बुधराम कोर्राम एवं साइबर टीम का विशेष योगदान रहा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ