कोंडागांव। शौर्यपथ।
जिले के मछली विकासखंड बडेराजपुर (विश्रामपुरी ) जिला कोंडागांव में संयुक्त संचालक (मगर चौक बस्तर संभाग) द्वारा शिक्षकों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार को लेकर शिक्षक साझा मंच ने गंभीर आपत्ति जताई है। मंगलवार को मंच ने क्षेत्रीय विधायक नीलकंठ टेकाम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि दिनांक 7 अक्टूबर को अधिकारी राकेश पांडे द्वारा एक शिक्षक को सिर्फ जीन्स पहनने के आधार पर कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि यह व्यवहार न केवल अपमानजनक है बल्कि शिक्षकों के आत्मसम्मान पर सीधा आघात करता है।शिक्षक प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में दर्शाया कि विभाग के अन्य कर्मचारी भी कार्यालय में जीन्स पहनकर आते हैं, लेकिन एक विशेष शिक्षक को लक्षित कर अनुचित व्यवहार किया गया, जिससे शिक्षकों का मनोबल गिरा है। साथ ही आरोप लगाया गया कि ऐसी घटनाएं निजी द्वेष और अहंकार को दर्शाती हैं।
शिक्षक मंच एवं सर्व शिक्षा संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इस अमानवीय कृत्य पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि शिक्षकों का ड्रेस कोड लागू करते समय समानता और व्यवहार में पारदर्शिता रखना आवश्यक है। पीड़ित शिक्षक के साथ अन्याय को लेकर वायरल हुई तस्वीरें मुद्दे को और अधिक संवेदनशील बना रही हैं, जिससे विभागीय नियमों की निष्पक्षता सवालों के घेरे में है।
शिक्षक मंच ने प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से अनुरोध किया है कि वे इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेकर आरोपित अधिकारी पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस मामले से जुड़े सभी शिक्षक प्रतिनिधियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर अपने समर्थन की घोषणा की है।मुख्य बिंदु:जीन्स पहनने पर कार्यालय से बाहर निकालने की घटना।अधिकारी का शिक्षकों से अमानवीय व्यवहार।ज्ञापन में ड्रेस कोड को लेकर भेदभाव की शिकायत।शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से ठोस कार्रवाई की मांग।
कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
यह घटनाक्रम जिले के शिक्षा विभाग में कर्मचारियों के अधिकार और सम्मान का बड़ा सवाल बनकर उभरा है, जिस पर अब प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री की त्वरित प्रतिक्रिया और कार्रवाई की प्रतीक्षा है।