Print this page

छग प्रभारी नबीन ने ली जिला भाजपा की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

  • Ad Content 1

बेमेतरा / शौर्यपथ / मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन बेमेतरा जिला प्रवास पर रहें। जहाँ उन्होंने भाजपा कार्यालय बेमेतरा में जिला पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक ली व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ धरमलाल कौशिक, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, प्रदेश महामंत्री व दुर्ग संभाग संगठन प्रभारी किरण देव, जिलाध्यक्ष बेमेतरा ओमप्रकाश जोशी, प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, जिला संगठन प्रभारी अजय राव एवं जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा सहित वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहें।
छत्तीसगढ़ सह प्रभारी सुबह रायपुर मार्ग से ग्राम जेवरा पहुचें जंहा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसके पश्चात युवा मोर्चा के नेतृत्व में बाइक रैली के साथ कोबिया चौक होते हुए प्रभारी भाजपा कार्यालय पहुँचे तो महिला मोर्चा ने गुलाब भेंट किया। जिसके पश्चात 5 सत्रों में कार्यालय के सभागार के बैठक आरम्भ हुई। प्रभारी ने पहले सत्र में जिला पदाधिकारी,द्वितीय सत्र में मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल महामंत्री, तृतीय सत्र में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। चतुर्थ सत्र में जिला कोर कमेटी की बैठक हुई तथा अंतिम सत्र में मण्डल कार्यसमिति की बैठक बेमेतरा ग्रामीण मण्डल ग्राम जेवरा में सम्पन्न हुई।
जेवरा में प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि संगठन को मजबूत करना है तो मण्डल, शक्तिकेन्द्र से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सक्रिय होने आवश्यक है। उन्होंने जिला पदाधिकारियों को मण्डल में, मण्डल पदाधिकारियों को शक्तिकेन्द्रों एवं शक्तिकेन्द्र पदाधिकारियों को बूथों में प्रवास करने के निर्देश दिए। श्री नबीन ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है उनके के पास बताने के लिए कोई भी विकास कार्य नही है। हमारे पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की कमी नही है केवल आवश्यकता है कि हम एकजुटता से जनता के हितों के मुद्दों को उठाए।
संगठन महामंत्री साय ने कहा कि भाजपा में अनुशासन का विशेष महत्व है, यहाँ प्रत्येक पदाधिकारियों को संगठन की संरचना की जानकारी होना अतिआवश्यक है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि बूथ का कार्यकर्ता ही भाजपा की नींव है यही हमारा बूथ मजबूत होगा तभी संगठन मजबूत रहेगा।उन्होंने किसानों से कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान निर्णायक है वे सरकार में बैठाना भी जानते औऱ सरकार से हटाना भी। आज किसान सरकार से व्यथित है, जिसका परिणाम 2023 में स्पष्ठ होगा।
ईस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी,प्रहलाद रजक, जिला मंत्री विजय सुखवानी, मण्डल अध्यक्ष छोटेलाल साहू,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास घरडे, उपाध्यक्ष राजा पांडेय,फिरतु राम साहू,हर्ष तिवारी,नीलू राजपूत, परमेश्वर वर्मा,दीपेश साहू,निशा चौबे,नीतू कोठारी,तनु दीवान आदि उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ