Print this page

जनता कांग्रेस की कोशिश से मारेंगा बाईपास रोड मररम्मत कार्य शुरू

  • Ad Content 1

जगदलपुर । शौर्यपथ । * *जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने आखिरकार मारेंगा बाई पास सड़क का मरम्मत कार्य कराया शुरू आम जन लोगो को मिलेगी राहत :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी नरेंद्र भवानी* * *मरम्मत कार्य पूरा मारेंगा चौक तक डामरी करण कार्य हो जगदलपुर विधायक जैन भी लोक निर्माण विभाग को दे आदेश ताकि आम जनता को मिले राहत - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी नरेंद्र भवानी* * *आड़ावाल मारेंगा बाईपास सड़क बनवाने या मरम्मत हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी ने हल्ला बोल किया था जिसके बाद बाईपास सड़क का मरम्मत काम हुवा शुरू - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी नरेंद्र भवानी* * *सड़क मरम्मत कार्य हेतु पार्टी की आगामी आंदोलन स्थगित किन्तु सड़क में हुए घोटाले पे अभी भी स्टेण्ड लोक अदालत जाने को जनता कांग्रेस छत्तीगगढ जे पार्टी - नरेंद्र भवानी* *मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर कहा है की आड़ावाल मारेंगा बाईपास सड़क की बत्तर हालत पे बीते डेढ़ हफ्ते पहले लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन दे सड़क का मरम्मत या नव निर्माण करने ज्ञापन दिए थे अगर सुनवाई नहीं तो आंदोलन का चेतावनी देते हुए 7 दिन का समय विभाग को दिया गया था, बावजूद संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पे कुछ सदस्यों को लेके सड़क के आजु बाजू पंचायतो में आम जन लोगो का एवं पंचायत सरपंच का हस्ताक्षर अभियान चला ग्रामीणों से समर्थन माँगने भी निकल पड़े की तभी 15 दिसंबर रात में ही सुलिया गुडा चौक से सड़क मरम्मत का कार्य हो गया था शुरू आज 16 दिसंबर दिन में स्वयं मरम्मत का कार्य का लिया जायजा हाला की मरम्मत कार्य शुरू है बस यह कार्य पूरा मारेंगा चौक तक हो नहीं तो फिर करना होगा आंदोलन !* *वहीं नरेंद्र भवानी कहां यह डामरी मरम्मत का कार्य सुलिया गुडा चौक से सीधे मारेंगा चौक तक हो रोज करूँगा निरक्षण गुडवत्ता हीन कार्य से करे परहेज यह सड़क है बेहद जरुरी मामले में जगदलपुर विधायक श्री रेख चंद जैन जी भी से निवेदन है बस्तर जगदलपुर लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख यह मरम्मत का कार्य अच्छे ढंग से एवं मारेंगा चौक तक सम्पूर्ण करे !* *मरम्मत कार्य शुरू देख आगे की तमाम आंदोलन स्थगित किया जाता है लेकिन सड़क पे हुए भ्रस्टाचार के खिलाफ दोषियों को सजा दिलाने हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी है प्रयास रत आर टी आई का जवाब का है इंतजार मामला लेजायेंगे लोक अदालत दिलाएंगे सहा दोषियों को !*

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ