Print this page

स्टाफ भर्ती में संभागीय चयन समिति की हो जांच , कैसे हुई गैर संभागीय लोगो की भर्ती - जनता कांग्रेस

  • Ad Content 1

जगदलपुर / शौर्यपथ / मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने कांग्रेस कि सरकार एवं बस्तर के मंत्री, विधायक,प्राधिकरण अध्यक्ष, सभी को आड़े हाथ लेते कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के सामने थोड़ा अपना मुँह खोलने का करे हिम्मत, सरकार कम से कम बस्तर के युवाओ का हक़ तो ना छीने आखिर क्यों बस्तर के चुने जनप्रतिनिधि कटपुतली जैसा बने रहते है,
(तृतीय श्रेणी) के पदों में बस्तर संभाग स्तरीय पात्र होना था ।लेकिन लगभग 34 ऐसे अभ्यर्थी है जो गैर संभागीय है ! संचालन सेवाएं इंद्रावती भवन, तृतीय तल नया रायपुर कार्यालय के द्वारा संदर्भित/ स्थापना/ 2020/591 एक नया रायपुर दिनांक 14 /08/ 2020 को पैरामेडिकल एवं नर्सिंग तृतीय श्रेणी के पदों में संभागवार की नियुक्ति हेतु समस्त स्टाप नर्स परिचालक स्टाप नर्स के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापन में पूरे छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को पात्र एवं तृतीय श्रेणी के पदों नियुक्त हेतु पात्र माना गया है । जो कि संदर्भ बिंदु 1तहत नियम विरुद्ध है । संदर्भित पत्र बिंदु 1 में उल्लेख पत्र क्रमांक एफ/1-1/2013/13 नया रायपुर अटल नगर दिनांक 23/03/ 2020 को जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है। कि बस्तर संभाग तथा सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के विभिन्न विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु केवल संभाग के स्थानीय निवासियों की पात्र होगी ऐसा आदेश किया गया है । किंतु नियम का उल्लंघन करते हुए संभाग की चयन समिति ने बस्तर संभाग में भारत के संविधान की 5 अनुसूची के छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के निर्देश का उल्लंघन एवं छत्तीसगढ़ सिविल नियम 1961 के नियम 5 वर्णित अधिसूचना में सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय पत्र क्रमांक -/एफ/1-1/2012/1-3 नया रायपुर अटल नगर दिनांक 23/09/2020 को जारी आदेश का उल्लंघन कर संयुक्त संचालन स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग जगदलपुर को आदेश क्रमांक /स्था/संयुक्त स्वास्थ्य संचालन 2021/61 जगदलपुर दिनांक 8 /03/2021 में 34 गैर संभागीय को लिया गया हैं। श्री नरेंद्र भवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार एक परिपालन के संदर्भ में उक्त स्टाफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया में बस्तर संभाग के जिलो का ही मूल निवासियों को ही संभाग स्तर नियुक्ति करने एवं छत्तीसगढ़ राज्यपाल सामान्य प्रशासन विभाग के नियमो का उल्लंघन करने वाले संभागीय चयन समिति पर कार्यवाही होनी चाहिए जरुरत पड़ी तो युवाओ के हितो के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी न्यालय कि शरण में भी जाएंगे , और आदेश क्रमांक स्था. संयुक्त स्वास्थ्य संचालन 2021/ 61 जगदलपुर दिनांक 18/03/2021 को निरस्त कर पुन: सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के नियमों का पालन करते हुए आदेश जारी करावे और बस्तर के आदिवासी जनप्रतिनिधि, विधायक गण, मंत्री गण केवल अपना मुँह बंद करके बस्तर के युवाओ का अधिकार नौकरी खोने ना दे अपनी आवाज कभी कभी अपने आका के सामने बस्तर हित हेतु मजबूती उठाये !

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ