Print this page

बस्तर जगदलपुर लाकडाउन का आज चौथा दिन सेवा में लगे पुलिसकर्मी एवं स्वाथय कर्मियों को तरुण नाइ द्वारा लगातार चाय नास्ता द्वारा दे रहे सेवा

  • Ad Content 1

जगदलपुर / शौर्यपथ / आज लाकडाउन के चौथे दिन नया बस स्टेण्ड, गरुगोविंद सिंह चौंक, संजय मार्केट चौंक, कादम्बरी चौंक, अनुपमा चौंक, पे दे रहे सेवा कर्मियों को दिए चाय नाश्ता एवं तरुण नाइ समूह ने दिया धन्यवाद कहा आप लोग है तो हम है सुरक्षित है . 
बस्तर जगदलपुर बढ़ती कोरोना के चलते बस्तर जिला है पूर्णतः लाकडाउन आज लाकडाउन का चौथा दिन बावजूद ( तरुण नाइ जरुरत मंदो का सहायक ) प्रोजेक्ट बना जगदलपुर परपा महाराणा प्रतापदेव वार्ड निवासी तरुण सेन जो पेसे से नाइ है, जब से लाकडाउन लगा है तभी से श्री तरुण अपने साथियो संग मिलकर जरुरत मंदो को साहयता एवं जनता कि सुरक्षा में सेवा दे रहे पुलिसकर्मी एवं स्वाथय कर्मियों को चाय नाश्ता दे कर दे रहे है सेवा, जिसके तहत आज दिनांक 19/04/2021 को संजय मार्केट चौंक, कादम्बरी चौंक, अनुपमा चौंक,, नया बस स्टेण्ड, एवं गुरुगोविंद सिंह चौंक पे सेवा दे रहे साथियो को सेवा देकर पुरे समूह ने मिलकर उनका धन्यवाद दिए और कहे कि आप है तो हम है आपका बहुत बहुत धन्यवाद दिए . तरुण नाइ के साथ देवानंद सेन एवं तरुण सेन, उपस्थित रहते है

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ