जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर संभाग सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर कहा कि पिछले एक हफ्ते से आम जनताओ का शिकायत प्राप्त हो रहा था जिसके तहत कैंसर पीड़ित मरीजों को महारानी अस्पताल कीमो का इलाज समय से नहीं हो पारा है का, जिसके बाद हालात को पता करने बाद यह बात सही साबित हुवा और आज दिनांक 20 अप्रेल को सोशल मिडिया के माध्यम से जिला अधिकारी बस्तर को पत्र लिख निवेदन करते हुए इस कीमो कि कमी को जल्द से जल्द पूरा किया जाए का निवेदन किया गया है, आगे जल्द से जल्द अगर यह समस्या का निराकरण नहीं होता है तो जिलाधिकारी से मिल चर्चा कर समस्या का निवारण करवाया जाएगा !