Print this page

डिमरापाल मेडिकल कालेज अस्पताल में व्यापत असुविधाओं पर जनता कांग्रेस का राज्य सरकार पर वार

  • Ad Content 1

खास बाते ...
डिमरापाल मेडिकल कालेज में सिटी स्केन होगा या नहीं होगा साफ़ साफ़ हा या ना में बोर्ड बनाकर टाँगे मैनेजमेंट - नरेंद्र भवानी
आयुष्मान कार्ड से क्या क्या सरकारी दवाइया आम जनता को मिलेगी उसका सूचि भी बड़े बड़े अक्षरों में लिख कर बोर्ड टाँगे मैनेजमेंट डिमरापाल मेडिकल कालेज - नरेंद्र भवानी
सभी प्राइवेट डायग्नोस्टिक में कई साल पुराने सिटी स्केन मशीन आज भी है चालु लेकिन कुछ माह पूर्व नया सिटी स्केन मशीन ख़रीदा हुवा डिमरापाल मेडिकल कालेज में नहीं है चालु आखिर ऐसा क्यूँ -- नरेंद्र भवानी
* जब से सिटी स्केन मशीन कि हुई खरीदी तब से अब तक कितना सिटी स्केन हुवा उसका लिस्ट करें सार्वजनिक डिमरापाल मेडिकल कालेज मैनेजमेंट - नरेंद्र भवानी

जगदलपुर / शौर्यपथ / मामले में बार बार आम जनता के शिकायत के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर डिमरापाल मेडिकल कालेज अस्पताल कि असुविधाओं पे आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार को विफल कहते हुए कहा कि गंभीर बिमारी में, या आपातकालीन दुर्घटना अवस्था में भी मरीजों को जब सिटी स्केन कि जरुरत पड़ती है तो मरीजों को सिटी स्केन के लिए बाहर प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों में भेजा जाता आखिर क्यूँ सवाल का जवाब दें जिम्मेदार अधिकारी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि .
वहीं कुछ दिन पहले शहर के एक प्राइवेट लैब में प्रशासन द्वारा कीमतों को लेकर जांच पड़ताल की गई ?सवाल यह है जब उसी शहर के जिला अस्पताल में करोड़ों रुपए की लागत से मंगवाई गई सीटी स्कैन मशीन क्या धूल चाटने के लिए है उसका स्तेमाल 24 घंटे होगा कब या खेल और किसी सोच का है और मेडिकल कॉलेज में भी करोड़ों रुपए की लागत से लाया गया सीटी स्कैन मशीन कबाड़ हो रहा है इसका जिम्मेदार कौन आखिर क्यूँ है मौन भाजपा कांग्रेस इस बड़ी मुद्दे पे समझ से परे,आदर्णीय जनप्रतिनिधि आप लोगों से अनुरोध है इस ओर ध्यान दें और संज्ञान ले कही कुछ लोग मिलकर आपदा को अवसर में ना बदलें और आम जनता उनके शिकार ना हो। आपका दौरा आपका आदेश देना सब अच्छी बात है लेकिन आपकी मानटरिंग कि भी है शक्त जरुरत ताकि आम जनता को मिले लाभ
एक सवाल भी है कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में रखी हुई सीटी स्कैन मशीन क्यों काम नहीं कर रही है और अगर कर रही है तो मरीजों को प्राइवेट लैब क्यों जाना पड़ रहा है ! वहीं आयुष्मान योजना के तहत जिला अस्पताल क्या के दवाई देगी क्या क्या इलाज करेगी इसका जानकारी भी बड़ी बड़ी आकाक्षरो में लिख कर टाँगे बोर्ड ताकि जानकारी हो साझा लेकिन असुविधा सिस्टम को करो बंद और सिस्टम नहीं सुधारा जा सकता तो छोड़ो अपनी कुर्सी जाओ कही और फर्क नहीं पड़ता लेकिन जगदलपुर आम जनता को इलाज दवाई टेस्ट के नाम पर लूटना करो बंद जनप्रतिनिधि देवे ध्यान
समय से सब ठीक नहीं होने कि स्थिति में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी टाँगेगी बोर्ड उसमे लिखा होगा सिटी स्केन कि सुविधा हमारे पास नहीं, आयुष्मान योजना में काम कि दवाई हमारे पास नहीं, हम है कांग्रेस जो बोले वो किये नहीं का बोर्ड टांग कर आम जनमानस को जनता कांग्रेस अवगत कराएगी .

Rate this item
(1 Vote)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ