Print this page

कोरोना काल मे आपका साँसद आपके साथ ,साँसद कोविड जन सहायता केंद्र

  • Ad Content 1

जगदलपुर / शौर्यपथ / बुधवार को मेडिकल कालेज डिमरापाल केम्पस गेट नंबर 1 के सामने साँसद कोविड जन सहायता केंद्र का शुभारंभ बस्तर साँसद दीपक बैज जी के द्वारा किया गया। कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी या मदद के लिए यहाँ 12 घंटे सुबह 10 बजे से रात 10 बजे वालेंटियर उपस्थित रहेंगे और अपनी सेवाएं देंगे। यह जन सहायता केंद्र 10 दिनों अस्थाई बनाई गई है।
कोरोना के विषम परिस्थितियों में बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर,दवाई एंबुलेंस,शव संबंधी तथा अन्य चिकित्सीय सहयोग हेतु बस्तर,दंतेवाड़ा,सुकमा,बीजापुर,नारायणपुर,कोंडागांव एवं अन्य जिलों के लिए मदद को तैयार रहेंगे . शुभारंभ के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी मलकीत सिंह गैदु,साँसद प्रतिनिधि बस्तर सुशील मौर्य,ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग,कमल झ्हज,अनुराग महतो,शाहनवाज खान,सौरभ तिवारी,मनोज यादव,दीपक सेठिया,कृष्णा कश्यप,अब्दुल हकिम,आदर्श दलाई,मेकाज डीन यू.एस.पैकरा,अधीक्षक के.एल. आज़ाद,कोविड वार्ड प्रभारी डॉ खिलेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ