Print this page

संसदीय सचिव रेखचंद जैन सुबोध लागू ने दिया दो नग ओक्सीजन कोंसनट्रेटर सेट

  • Ad Content 1

जगदलपुर / शौर्यपथ / संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेख चंद जैन एवं सुबोध लागू ने आज सयुक्त रूप से कलेक्टर रजत बंसल को कोरोना महामारी मे आपातकालीन मरीजो को परिवहन के दौरान एंबुलेंस मे उपयोग होने वाला पोर्टेबल ओक्सीजेन कोंसनट्रेटर के दो सेट प्रदान किये साथ ही संसदीय सचिव एवं विधायक जैन ने अपने पिता स्वर्गीय श्री सिरेमल बुरड की स्मृति मे रेड क्रॉस सोसाईटी के नाम हजार 51000/- चेक भी सौपा
इस दौरान परिवार सदस्य रमेश जैन,संतोष जैन अनिल जैन,के अलावा अलेक्स्जेँडर चेरीयन,हरेंद्र पाणिग्रही सहित विकास दुग्गड भी उपस्थित रहे

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ