जगदलपुर / शौर्यपथ / आज डिमरापाल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के सामने सांसद बस्तर के द्वारा चलाई जा रही मुहिम (साँसद-कोविड जन सहायता केंद्र) में बस्तर साँसद दीपक बैज स्वयं लगातार अपना बहुमूल्य समय दे रहे है। साथ ही आज युवा कांग्रेस जिला बस्तर व बस्तर एन.एस. यू.आई. की टीम ने भी पहुँच कर अपना समर्थन दिया
बस्तर सांसद दीपक बैज जी के पहल से बस्तर संभाग के 6 जिलों बस्तर,दंतेवाड़ा,सुकमा,बीजापुर,नारायणपुर,कोंडागाँव एवँ अन्य जिलों के लिए 24 घंटे कोरोना पीड़ित व उनके परिजनों के मदत हेतु तत्पर है।
लॉक डाउन होने के कारण गाड़ीयो का आवागमन बन्द होने से मरीज़ो एवँ उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इसे देखते हुये सांसद जी के द्वारा मरीजो व दूसरे जिले में फंसे लोगों को आर्थिक सहायता एवं अस्थायी एम्बुलेंस के रूप में गाड़ी की व्यवस्था कर उनको घर पहुचने की मदद कर रही है जो कि सराहनीय है। इस कार्य मे उनके वॉलिंटियर्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
आज इसी तारतम्य में युवा कांग्रेस व एन.एस.यू.आई. की टीम भी अपना समर्थन देने पहुँची व इस सहायता केन्द्र की सराहना की एवँ बस्तर संभाग के युवाओं से अपील की इस मुहिम का हिस्सा बने एवँ जरूरत मंद लोगो की मदत करें। इस दौरान यूथ कांग्रेस से बस्तर जिला प्रभारी दुर्गेश राय,प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य,बस्तर जिलाध्यक्ष जिशान कुरैशी,विधानसभा अध्यक्ष पल्लव यादव,विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज खान,सहदेव नाग,कमल झ्हज,केदार सिंह ढेक,अभिषेक डेविड,कृष्णा कश्यप,सौरभ तिवारी,हकीम खान,सामेल नाग,राजेंद्र त्रिपाठी,रेहान खान,अनुराग महतो एवँ एन.एस. यू.आई.से आदित्य सिंह बिसेन प्रदेश सचिव एवं बस्तर लोकसभा प्रभारी, ज्योति राव प्रदेश सचिव, अरुण गुप्ता प्रदेश सह सचिव, अंकित सिंह कार्य. जिलाध्यक्ष, विशाल खंबारी विधानसभा अध्यक्ष जगदलपुर,पंकज केवट जिला महासचिव,राम दुग्गे जिला सचिव,धवल जैन जिला अध्यक्ष एनएसयूआई स्कूल यूनिट, फैसल नवी ब्लॉक अध्यक्ष जगदलपुर, अयाज खान शहर अध्यक्ष एनएसयूआई स्कूल यूनिट,अक्षय अग्रवाल सचिव आदि मौजूद रहे।