Print this page

बस्तर पुलिस ने दिया एक बार फिर मानवता का परिचय

  • Ad Content 1

जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर पुलिस ने कोरोना काल में एक बार फिर से मानवता का परिचय दिया है। बस्तर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के द्ववारा आज रविवार को एक  व्यक्ति  जिसके पास  खाने के लिए कुछ नहीं था  तथा अनावश्यक  इधर-उधर घूम रहा था जिसे  पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा  पूछताछ करने पर  रोने लगा  तथा बोलने लगा मैं मजदूरी का काम करता हूं संजय मार्केट में सामान अनलोड करके जीवन यापन करता हूं  2 दिन से कुछ नहीं खाया हूं सर  बहुत भूखा हूं  जिस पर समारू नाम के व्यक्ति को  थाना लाकर  खाना खिलाया गया  तथा थाना प्रभारी एमन साहू के निर्देश पर  उसके घर  इतवारी बाजार थाना के शासकीय वाहन पर  छोड़ा गया एवं  उसके साथी व परिजनों के लिए भी  खाना का व्यवस्था कराया गया  तथा  उसे  थाना कोतवाली का नंबर भी दिया गया  किसी प्रकार की भी खाने संबंधी कोई परेशानी हो  तत्काल  कोतवाली पुलिस से संपर्क करें  ऐसा समझाइश देकर  घर तक छोड़ा गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ