Print this page

संसदीय सचिव रेखचंद जैन व क्रैडा चैयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार के सयुंक्त प्रयास से प्रशासन को मिली रेडमेसिविर की सौ इंजेक्शन

  • Ad Content 1

◼️रेडक्रॉस सोसाइटी के पास कलेक्टर की निगरानी मे रहेगी खेप
◼️कलेक्टर के सहयोग से जिलेवासियो को मिली मारामारी से निजात

जगदलपुर/ शौर्यपथ / संसदीय सचिव एवं विधयक जगदलपुर व क्रैडा चैयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार के सयुंक्त प्रयत्न से आज रेमडेसिविर इंजेक्शन की 100 डोज कलेक्टर रजत बंसल को सौपी .विधायक जैन ने बताया को कोरोना महामारी के इस दौर मे इस वक्त रेमडेशिविर को लेकर शहर की जनता काफी परेशान हो रही थी हालाकि इंजेक्शन की पर्याप्त खेप राज्य सरकार द्बारा उपलब्ध करवाई जा रही है फ़िर भी लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इसकी पर्याप्त मात्रा मे स्टॉक की सुनिश्चिता करने के उदेश्य से इसे निर्माता कंपनी से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से क्रय किया गया है जिसकी लागत राशि हमने सोसाइटी अध्यक्ष व कलेक्टर रजत बंसल को आज प्रदान किया . इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अलेक्सजेंडर चेरीयन,हरेंद्र भी उपस्थित रहे

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ