Print this page

पत्रकारो को फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स क़ा मिले दर्जा - संसदीय सचिव रेख चंद जैन

  • Ad Content 1

जगदलपुर/ शौर्यपथ / संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर ने आज विश्व पत्रकरिता दिवस पर प्रदेश के सवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर समस्त मीडिया से जुड़े पत्रकारो को भी फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स क़ा दर्जा देने की माँग की है। संसदीय सचिव जैन ने अपने पत्र मे लिखा है की प्रदेश सहित संभाग के मीडियाकर्मी इस वैश्विक महामारी कै दोनो चरणो मे अपनी सक्रिय भूमिका क़ा निर्वहन कर रहे है जिससे कोरोना कै संक्रमण को रोकने कै लिये शासन प्रशासन द्वारा जारी किये गये संदेशो को जनता तक पहुचाने क़ा कार्य कर रहे है। संसदीय सचिव जैन ने क़हा की कई पत्रकार भी इस दौरान अपनी जान भी गँवा चुके है और कई कै परिवार भी इससे संक्रमित हुये है
माननीय मुख्यमंत्री से सादर अनुरोध है की उन्हे भी फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स क़ा दर्जा प्रदान करे

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ