Shouryapath news bastar । : मामले में जय्दा जानकारी देते हुए जनता जोगी पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने बताया की जरुरत मंदो को लगातार लगभग 9 दिनों से सूखा राशन एवं हरी सब्जी जरुरत मंदो तक पंहुचा रही हैं रोजाना लगभग 350 - 550 परिवार का बजट आता हैं लेकिन रोजाना लगभग 200 - 250 परिवार तक हमारी टीम साहयता लेकर पहुंच पाने में सफल होती हैं ! वहीं आज पत्र समाचार जारी करने के दृष्टि से तीसरा चरण में जरुरत मंदो की साहयता के दौरान आड़ावाल नयापारा जो श्री वेंकट राव एवं विजय जी के नेतृत्व में लगभग 50 पैकेट और मेठगुडा में 50 पैकेट जो श्री रोहित पोयाम, टाइटस जी के नेतृत्व में जरुरत मंदो तक पहुंचा तो अंतः 100 पैकेट ग्राम पंचायत बिरिंगपाल में श्री विनोद जॉन और श्री तरुण सेन एवं श्री मंगलू बघेल के नेतृत्व में साहयता सामग्री पहुंचा पाए रोजाना यह समस्त सामग्री जो टमाटर, मिर्ची, दो प्रकार का सब्जी,चांवल, किसी में सोयाबीन बड़ी, किसी में पोहा, आलू एवं प्याज रहता हैं जो लगभग 5 क़्वींटल का सामग्री होता हैं और यह सब सामग्री हमारे युवा संभागीय अध्यक्ष श्री संतोष सिंह के कार्यलाय में श्री सूर्यपाल शर्मा, श्री विनोद जॉन, श्री विकास तिवारी, श्री तरुण सेन, श्री छोटू यादव, श्री राहुल शर्मा, श्री वेंकट राव, श्री विजय, द्वारा रोजाना सामान लाने से लेकर पैक करके अलग अलग टीम बनाकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जरूरतमन्द लोगो तक यह साहयता राहत सामग्री पंहुचा पाते हैं ! अब तक लगभग 2800 लोगो को राहत सामग्री पहुंचाने में सफल हुए हैं रोजाना फोन कॉल के माध्यम से मदत हेतु आम जनता का आदेश प्राप्त होता हैं उसपे लगातार टीम काम कर रही हैं !