Shouryapath news bastar । मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव श्री नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर कहा की बास्तानार में दो शिक्षक जो पति पत्नी थे कोरोना महामारी की रोकथाम में डियूटी करते संक्रमित होकर जन गवानी पड़ी, जिसके बाद वें दोनों अपने पीछे दो मासूम बच्चे छोड़ गए और अब जब बच्चो का भविष्य का सवाल हैं तब कांग्रेस की सरकार एवं स्थानीय विधायक अपना जिम्मेदारी से भागना कैसा ! लाखो करोडो स्वेक्षा दान देने में कभी नहीं कतराय, आखिर अब क्यूँ जिम्मेदारी से भाग रहे जिम्मेदार, दुःख तो तब लगा जब तोकापाल अनुविभागीय अधिकारी जी का एक पहल देखने को मिला की आम जनता से ही आर्थिक मदत की कर रहे अपील कितना दुःखद स्थिति हैं और शर्म की बात हैं स्थानीय जनप्रतिनधि एवं राज्य के मुखयमंत्री के लिए लेकिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी अभी जिन्दा हैं ! किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार इतनी लाचार हो गई हैं की शिक्षको के साथ इतना भेद भाव ऐसी व्यवस्था जब इस नाजुक समय में जनता को ही सामने आके परिवार को मदत करना होगा, तो ये सब वादे, इतने बड़े बड़े दिखावे, लाखो करोडो का दान का दावा सब खोकला दिखाई पड़ता हैं ! मेरे लिए यह दो शिक्षक जो कोरोना वारियर्स हैं बस्तर की सेवा में आज जान गवा दिए और अब उनके बच्चे को संभालने का समय आया तो हमारे बस्तर संभाग के सत्ता पक्ष के समस्त विधायक मदत करना छोड़, स्थानीय प्रशासन इंसानियत दिखाते हुए लोगो से मदत मांग रहे हैं कितना शर्मनाक बात हैं ! मै पुरजोर विरोद करता हु इस फेसबुक के माध्यम से एवं सोशल मिडिया के माध्यम से कल ही चित्रकूट विधायक के निवास स्थान के सामने अपने समर्थको के साथ जो संख्या 10 लोगो की होगी विधायक जी से कम से कम 20 लाख का भरण पोषण राशि बच्चो के भविष्य हेतु ! स्वेक्षा दान देने की मांग करूँगा, जब तक मांग पूरा नहीं होगा चित्रकूट विधायक अपना जिम्मेदारी पूरा नहीं करेंगे उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलवाना बखूबी आता हैं हमें !