Print this page

जोगी पार्टी के संभागीय युवाध्यक्ष संतोष सिंह के सालगिरह के शुभ अवसर में पहुंचा जरुरत मंदो को सूखा राशन

  • Ad Content 1

SHOURYAPATH News Bastar । मामले जानकारी देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने बताया की रोजाना जनता काग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी जरुरत मंदो को जगदलपुर विधानसभा अंतर्गत गांव गांव शहर शहर सूखा राशन एवं हरी सब्जिया पहुंचाने में लगातार युद्ध स्तर में जोगी पार्टी की टीम जगदलपुर में कार्यरत हैं, इसी कार्यक्रम में आज 11 मई को बस्तर संभागीय युवाध्यक्ष संतोष सिंह की सालगिरह भी थी इसी वजह से आज का राशन व हरी सब्जी संतोष सिंह के तरफ से रहा जिसके तहत हमारी समूह ने मिलकर यह राशन सामग्री जरुरत मंदो तक पहुंचाया गया ! जहां उपस्थित :- विनोद जॉन, तरुण सेन, नरेंद्र भवानी, संतोष सिंह, वेंकट राव, सूर्यपाल शर्मा, विकास तिवारी, राहुल शर्मा, नारायण नाग, अमन रहे !

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ