जगदलपुर / शौर्यपथ / ईद उल फितर, भगवान परशुराम जयंती, एवं अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने बताया की आज के इस पावन अवसर में जब तीन शुभ पर्व जैसा दिन था और इसी दिन का मुबारक बाद देते हुए संतोष सिंह, विनोद जॉन, सूर्यपाल शर्मा, विकास तिवारी, राहुल शर्मा,तरुण सेन ने नरेंद्र भवानी के मार्गदर्शन में आज 300 पैकेट का राशन आड़ावाल, रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड, कालीपुर अटल आवास, कुम्हारपारा जैसे इलाको में यह सूखा राशन एवं हरी सब्जी वितरण किया गया एवं इन पावन दिवस की सभी को बधाई भी देते गए !