जगदलपुर / शौर्यपथ / मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में मंगलवार को आग से सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान नगर सेना के अधिकारियों ने आपात स्थिति में आगजनी से निपटने और मरीजों को सुरक्षित निकालने की वार्ड बॉय, सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मियों, लिफ्ट ऑपरेटर, पम्प व ऑक्सीजन अटेंडर को ट्रेनिंग दी। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से जुड़े चतुर्थ वर्ग कर्मचारी के अध्यक्ष अशोक बघेल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोविड के मरीजों को बेहतर इलाज प्राप्त हो रहा है और सभी प्रकार के मरीज यहां से ठीक होकर लौट रहे हैं, लेकिन यदि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से आग लग जाती है तो ऐसे में बचाव के सही उपकरणों के बारे में जानना जरूरी है। साथ ही आपके पास नजदीकी फायर स्टेशन का नंबर भी होना अनिवार्य है, ताकि आप जल्द से जल्द आगजनी की सूचना दे सकें। नगर सेना के अधिकारियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर तुरंत काबू पाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया।
उन्होंने बताया कि आग पर सबसे पहले काबू पाने के लिए जरूरी एहतियात बरतें। अगर किसी भी भवन या बिल्डिंग में आग लग जाती है तो अंदर मौजूद व्यक्तियों को पहले निकाल लें, फिर आग बुझाने का प्रयास करें। आग लग जाए तो घबराएं नहीं, बल्कि उसका हिम्मत से सामना करें।