Print this page

बस्तर पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल , भटके बुजुर्ग को पहुँचाया घर

  • Ad Content 1

जगदलपुर बस्तर / शौर्यपथ / कोरोना काल की इस कठिन परिस्थिति में ग्राम मोंगरपाल से भटक कर 75 वर्षीय वृद्धि बुजुर्ग बुधसिंह ठाकुर पिता अर्जुन सिंह जगदलपुर दलपत सागर के समीप पहुँच गए थे।
उसी दौरान टेस्टिंग में बैठे स्वस्थ्या कर्मचारी एवम पुलिस विभाग के अधिकारियों की नज़र इन पर पड़ी जिसके बाद पूछताछ करने पर उक्त बुजुर्ग से यह जानकारी मिली कि वो कल से भटकते हुए जगदलपुर पहुच गए एव कोई उनकी मदद करने वाला नही मिला जिसके बाद वो दलपत सागर के पास ही बैठ गए ततपश्चात मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी के द्वारा उक्त बुजुर्ग को सकुशल उनके घर तक पहुचाने के लिए पुलिस की वाहन में ही रवाना किया गया
ईन दिनों अनेको समाजसेवी संगठनो के द्वारा मानव सेवा पशु सेवाएं लगातार कर इंसानियत का परिचय दिया जा रहा है .बस्तर पुलिस के द्वारा किए गए ईस नेक कार्य की हम सराहना कर उन्हें ईस नेक काम के लिए बधाई देते है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ