जगदलपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष किशन सेन के द्वारा बस्तर कलेक्टर एवं जगदलपुर विधायक को छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया कलेक्टर से सेन समाज के प्रदेश महामंत्री ने दुकान खोलने की परमिशन मांगी उन्हें बताया गया सेन समाज के लोग कई किराए के मकान में रहते हैं दुकान भी किराए का है कुछ बड़े बुजुर्ग बीमार भी रहते हैं और यह मेन सीजन में लॉकडाउन हो जाने से ऐसे परिवार के ऊपर आर्थिक बॉस का भार बढ़ जाता है कई लोग कर्जे में लद जाते हैं विधायक महोदय जगदलपुर से भी मुलाकात ठीक है ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने सरकार के हाथ खाली होने का रोना रोया मैंने अपने जेब से दो करोड़ कुछ लाख बेचने के लिए सरकार को दिया है मैं किसी को कुछ नहीं दे सकता झूठा आश्वासन नहीं दे सकता उन्होंने ऐसा कहा जब उनसे पूछा गया कि क्या आप ज्ञापन लेंगे या नहीं उन्होंने कहा ज्ञापन दे दीजिए ले लूंगा मुख्यमंत्री तक बात पहुंच आऊंगा मुलाकात के वक्त प्रदेश महामंत्री किशन सेन बस्तर जिला सचिव महेंद्र श्रीवास लोचन सेन तरुण सेन वीरेंद्र सेन पूनम सेन सुनील सेन उपस्थित थे