Print this page

ग्रामीण शिल्पकारों और स्वसहायता समूहों के उत्पादों के प्रदर्शन व बिक्री हेतु भव्य राष्ट्रीय मेले का आयोजन 25 मार्च से 31 मार्च तक

  • Ad Content 1

मुंगेली /शौर्यपथ/ 

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) रायपुर द्वारा ग्रामीण शिल्पकारों, स्वसहायता समूहों, एफपीओ और ओएफपीओ के उत्पादों के प्रदर्शन व बिक्री हेतु प्रोमोशनल सपोर्ट के रूप में रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 25 मार्च से 31 मार्च तक भव्य राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त  शिल्पा साय ने बताया कि जिले के अंतर्गत कार्यरत पंजीकृत समूहों के द्वारा किए जा रहे उत्पादों के बिक्री हेतु इच्छुक समूह अपना नाम, पता एवं उत्पाद का विवरण 23 मार्च तक  देवेन्द्र प्रधान, सहायक प्रबंधक नाबार्ड रायपुर को वाट्सअप नम्बर 7000913126 पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा आयोजित मेले में प्रदर्शन व बिक्री हेतु भाग लेने वाले शिल्पकारों, समूहों का आवास व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध होगी। उन्होंने राष्ट्रीय भव्य मेले में शिल्पकारों और समूहों को भाग लेने का आग्रह किया है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय आदिवासी विकास विभाग अथवा फोन नम्बर 07755-264122 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR