मुंगेली /शौर्यपथ/
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लोरमी विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक सोनू चंद्राकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी का जन्मदिन 25 मार्च 2022 को शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय फास्टरपुर में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ एवं नशा मुक्त अभियान के तहत मनाया गया नेताओं के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा है इस दौरान केक काटकर कार्यकर्ताओं के बीच जन्मदिन अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया लोग फोन पर भी बधाई दे रहे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने भी चंद्राकर एवं श्री बनर्जी जी को फोन के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए श्री बनर्जी ने अपने जन्म दिवस के पावन बेला पर लोगों से मिली शुभकामनाएं और आशीर्वाद से आत्मविभोर एवं अभिभूत हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों का स्नेह एवं आशीर्वाद ही मेरी पूंजी वह सबसे बड़ी ताकत है मैं हमेशा लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहूंगा जनसेवा के लिए बड़ों का इसने एवं आशीर्वाद के साथ साथ कुशल मार्गदर्शन की अति आवश्यक है उनके समर्थकों ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर ईश्वर से उनकी दीर्घायु स्वास्थ्य जीवन की कामना की है इस अवसर पर उन्होंने संचालित विद्यालय के छात्राओं को मैराथन दौड मे हिस्सा लिये इस मैराथन में बिलासपुर, रतनपुर, मुंगेली, लोरमी,पथरिया से आये छात्र-छात्रों ने भाग लिये जिसमे प्रथम इनाम 5 हजार दृवतीय 3 हजार तृतीय 2 हजार दिये साथ ही सभी को संतवना पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही साइकिल वितरण भी किए साथ ही साथ लगभग 3000 कार्यकर्ताओं एवं छात्र छात्राओं के लिए स्वल्पाहार वाह प्रीतिभोज की व्यवस्था की है .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रभान बारमते पूर्व विधायक मुंगेली एवं अध्यक्षता अनिल सोनी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुंगेली ने की तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक डी अचंला जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर जिला पंचायत सी.ओ दशरथ सिंह राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस आत्मा से क्षत्रिय वशी उल्ला खान लोकराम साहू विष्णु जायसवाल संजीत बघेल अशोक साहू विजय विक्रम दान पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत मां विद्या दायिनी के छायाचित्र में माल माल्यार्पण कुआं पूजन के साथ किया गया .
पुलिस अधीक्षक डी आंचला ने नशे के खिलाफ ज्ञान मे प्रकाश डालते हुए कहा कि आज कलयुग युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं इसके रोकथाम के लिए एक सशक्त जन आंदोलन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस किए जा रहे हैं लोगों के जागरूकता के साथ ही नशे के खिलाफ जंग जीती जा सकती है उन्होंने बताया कि नशे से परिवार टूट जाता है और इसके कई दुष्परिणाम आते हैं श्रीमती लेखनी सोनू ने कहा कि शराब पीने वाले सिर्फ नही शराब पीता है बल्कि मां की खुशी पत्नी के सुकून बच्चों के सपने और पिता की प्रतिष्ठा सब एक ही घूंट में भी जाता है इसलिए नशा एक सामाजिक बुराई है समाज के नशे को दूर करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का सकता है .
श्री बारमते ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ स्वयं जागरूक होने का है उन्होंने नशे के दूर करने के लिए युवाओं को संकल्प दिलाया सभा को आत्मा सिंह क्षत्रिय राजपूत ने भी सभा को संबोधित किए मंच संचालन बलदाऊ साहू एवं शिक्षक राज भजन देवांगन ने की आभार संजीत बनर्जी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने अनीश मशीह, दिनेश पात्रे, हीरा कश्यप ,अखिल टोन्डर, नरेंद्र जयसवाल ,कन्हैया सिंह, राजीव मशीह, प्रवीण दास सावल मशीह,उत्तरांचल, भगत दिवाकर ,आदिल मशीह, मनोहर कुर्रे ,रमेश दास अनंत ,अरुण टंडन, अमृत बंजारा सर धीरज सर आसपास है समस्त कार्यकर्ता गण सभी लोगों का योगदान रहा