मुंगेली /शौर्यपथ/
ग्राम पंचायत खैरा-सेतगंगा में छत्तीसगढ शासन के महत्वकांक्षी योजना नरवा-गरुवा-घुरवा -अव बारी के के तहत गौठान निर्माण कार्य हेतु पंच, सरपंच , जनपद , व समस्त ग्राम वासियो के द्वारा 100 वर्ष पुराना व वर्तमान में प्रचलित दईहान में ही गौठान निर्माण कराने व अवैध बेजा कब्ज के पट्टे को निरस्त कर बेजा कब्जा को पूर्णत: बेदखल करने हेतु ग्राम के सरपंच जय देवांगन व समस्त ग्राम वासियों के द्वारा क्रमश: 04 फरवरी 2021, 03 व 05 मार्च 2021 , 2 फरवरी 2022 व को माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ.ग.शासन व प्रभारी मंत्री गुरुरुद्र कुमारजी , पंचायत मंत्री व कलेक्टर मुंगेली के नाम पंचायत प्रस्ताव के साथ ज्ञापन सौंपा गया था ।
जिस बाबत, पुर्व प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर महोदय जिला मुंगेली, जिला पंचायत सीईओ मुंगेली , अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली के निरीक्षण व मंजूरी के उपरांत शासकीय नियमानुसार कुछ अवैध बेजा कब्जा को हटाकर , फेस 3 मिनी गौठान हेतु लगभग 13 लाख की राशि स्वीकृती हुआ है । ग्रामसरपंच के द्वारा लगभग 2 लाख रुपये की राशि का आहरण कर मिनी गौठान निर्माण कार्य का 50 प्रतिशत कार्य जैसे -कोटना, वर्मी कम्पोज़ सेड ,व समतलीकरण आदि कार्यों पूर्ण किया जा चुका है।
किंतु आज दिनाँक को उक्त गौठान से लगे बेजा कब्जा धारियों द्वारा गौठान को पूर्णत: बेजा कब्जा करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत खैरा-सेतगंगा के सरपंच जय कुमार देवांगन से लेनदेन व सांठ-गांठ कर गौठान निर्माण कार्य को वर्तमान में रोक दिया गया है ।
जिनसे समस्त ग्राम वासी ,पंचों व उप सरपंच के द्वारा गौठान निर्माण व पंचायत में प्रस्तावित प्रस्ताव के अनुसार गौठान निर्माण परिक्षेत्र से पूर्णत: अवैध बेजा कब्जा को हटाकर अपूर्ण मिनी गौठान को पूर्ण कराने व बाजार मद की भूमि में ब्यवसायिक चाल निर्माणकराने हेतु मोर्चा खोल दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार बेजा कब्जा धारियों के साथ सरपंच के द्वारा मिलीभगत कर गौठान भूमि निर्माण स्थल को परिवर्तन करने हेतु ह्यस्रद्व मुंगेली को आवेदन दिया गया । जिसके आधार पर एस.डी.एम मुंगेली के द्वारा दिनाँक 14 मार्च 2022 को पुन: ग्राम सभा का बैठक आयोजन करने का निर्देश जारी किया गया। जिसमें 304 लोगों के हस्ताक्षर के साथ ग्राम सभा मे लिखित में मांग कर गौठान निर्माण परिक्षेत्र से पूर्णत: बेजा कब्जा हटाने व अपूर्ण मिनी गौठान निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु समस्त ग्राम वासी सर्व समाज के लोगों ने ग्राम सभा में 304 लोगों के हस्ताक्षर के साथ लिखित में यह मांग किया है कि खसरा नम्बर 218, 219,220,221 बाजार व चराई मद की भूमि में फर्जी तरीके से भू-राजस्व के रिकार्ड में अवैधानिक छेड़-छाड़ कर जारी फर्जी पट्टे को निरस्त कर अवैध बेजा कब्जा को पूर्णत: हटाकर उक्त स्थान में गौठान व शासकीय ब्यवसायिक चाल बनाने का मांग कर पुन: प्रस्ताव पारित किया गया है।
उपरोक्त जारी अवैध पट्टे के संबंध में जनसूचना अधिकारी से आर.टी.आई के माध्यम से जानकारी लेंने पर संबंधितो को किसी प्रकार का पट्टा वितरण का जानकारी नही होना बताया गया है। जिनसे सम्बन्धितों के खिलाफ न्यायिक जांच व अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुवे अवैध बेजा कब्जा को पूर्णत: हटाने हेतु समस्त ग्राम वासियों के द्वारा मुख्य मंत्री महोदय, छ ग शासन व अन्य सभी मंत्रियों के नाम कलेक्टर महोदय मुंगेली व राजस्व अधिकारियों को दिनाँक 8 व 9 मार्च 2022 को पुन: ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया है कि छ ग शासन की गरिमा को ध्यान में रखते हुवे उपरोक्त प्रकरणों व राजस्व अभिलेखों में अक्षम्य अवैधानिक छेड़छाड़ के विरुद्ध सम्पूर्ण जांच कर उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुवे अवैध बेजा कब्जा धारियों को पूर्णत: बेदखल कर उक्त स्थान में ब्यवसायिक परिसर चाल व गौठान निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु छ ग शासन से गोहार लगाया गया है। जिनसे कलेक्टर महोदय मुंगेली के द्वारा 2 दिवस में उचित कार्यवाही करते हुवे अवैध बेजा कब्जा को हटाने का निर्देश एसडीएम मुगेली को देने के बाउजूद आज पर्यन्त बेदखली का कार्यवाही नही किया गया है और न ही गौठान निर्माण कार्य को प्रगति करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिनसे ग्रामीण जन काफी आक्रोशित व चिंतित हैं ।