Print this page

’रैन कोटा जलाशय योजना : नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन हेतु समाघात दल ने की अनुशंसा’

  • Ad Content 1

बिलासपुर /शौर्यपथ/

जिले के रतनपुर तहसील के सेंकर गांव में मुख्य नहर निर्माण के लिए भूमि का अर्जन किया जाना है। सामाजिक समाघात दल ने ग्राम सेंकर ग्राम में भू-अर्जन से पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन किया। रैन कोटा जलाशय योजना के नहर निर्माण कार्य भू अर्जन हेतु गठित सामाजिक समाघात समूह द्वारा 22 जनवरी को ग्राम पंचायत तंेदूभाठा में जनसुनवाई आयोजित की गई थी।

मूल्यांकन में पाया गया कि सेंकर गांव में भू-अर्जन से 32 किसानों की 11.13 एकड़ भूमि प्रभावित हो रही है। समाघात दल ने किसानों से भी सहमति लिया और पाया कि अर्जित भूमि से कोई मकान आदि प्रभावित नहीं हो रहा है और न ही किसी भी परिवार के विस्थापन की संभावना है। सामाजिक समाघात दल द्वारा यह पाया गया है कि अधोसंरचना पर कोई बाधा नहीं है तथा अधोसंरचना का कार्य प्रभावित नहीं हुआ है। समाघात दल इस बात से संतुष्ट है कि जल संसाधन विभाग को जितनी भूमि की आवश्यकता है उतनी ही भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है एवं बसाहट से न्यूनतम दूरी का ध्यान रखा गया है। समाघात दल ने ग्राम संेकर ,तहसील रतनपुर के अंतर्गत रैन कोटा जलाशय के नहर निर्माण हेतु ग्राम संेकर में रकबा 11.13 एकड़ भूमि का अर्जन लोकहित में किए जाने की अनुशंसा की है।

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR