मुंगेली /शौर्यपथ /
केंद्र और राज्य शासन द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मोर गांव, मोर पानी अभियान चलाया जा रहा है। जहॉ भू-जल स्रोतों का संचय, संवर्धन एवं संरक्षण के प्रति आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला जल स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष अजीत वसंत के निर्देश और जिला जल जीवन मिशन के सचिव संजीव बृजपुरिया के मार्गदर्शन में जिले के विकासखण्ड लोरमी के वनांचल ग्राम तिलाई डबरा में जल सभा का आयोजन किया गया। ग्राम जल सभा में जल स्त्रोतों का चिन्हांकन, उनका संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ भावी पीढ़ी के लिए शुद्ध जल का उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जल जीवन मिशन के अमित श्रीवास एवं सुनील राठौर द्वारा जल संरक्षण की विधि, जल का उचित प्रबंधन आदि के संबंध में जानकारी देकर लोगों को प्रेरित किया गया। जल सभा के दौरान ग्राम के कोटवार सरहू और ग्राम पंच ने भी जल संरक्षण को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान समन्वयक हर्ष वीर वैष्णव, अमित लहरे सहित ग्राम तिलाई डबरा के ग्रामीणजन उपस्थित थे।