Print this page

महिलाओं को आयमूलक गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने के लिए किया प्रोत्साहित

  • Ad Content 1

मुंगेली /शौर्यपथ /

कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिले का लगातार भ्रमण कर राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम लछनपुर और झझपुरीकला पहुंचकर वहां राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत निर्मित गौठानों में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण व बिक्री, डबरी निर्माण तथा बाड़ी विकास योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम लछनपुर में स्थापित गौठान में निर्मित वर्मी टांका का मरम्मत, शेड निर्माण, निर्मित डबरी की साफ सफाई कर मछली पालन, मुर्गी पालन हेतु समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित करने तथा सामुदायिक बाड़ी विकास के अंतर्गत ड्रिप इरिगेशन हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने ग्राम झझपुरीकला के गौठान में गायत्री स्वसहायता समूह द्वारा की जा रही कड़कनाथ मुर्गीपालन कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर समूह की महिलाओं द्वारा एग इंक्यूबेटर (अण्डा सेकने की मशीन) की मांग की गई। कलेक्टर वसंत ने उनकी मांग पर पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर  वसंत ने समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा महिलाओं की समृद्धि के लिए गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को आयमूलक गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी. एस. राजपूत, लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR