गौरेला पेंड्रा मरवाही /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना नगर पंचायत गौरेला में शुरू हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोत्री राठौर तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों को मेडिकल जांच, दवाई आदि की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा सकेगी। मेडिकल यूनिट द्वारा वार्ड क्रमांक एक पतेराटोला, डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड सिंगलटोला और मंगली बाजार में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की उपलब्धि को देखते हुए इसका विस्तार करते हुए 31 मार्च 2022 को राज्य के नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में जन सामान्य को चौखट तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट का हरी झंड़ी दिखाकर शुभारंभ किया गया था। गौरेला में शुभारंभ अवसर पर एल्डरमेन मों. नफीस, एल्डरमेन ठाकुर घनश्याम सिंह, पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरेला विष्णु यादव, इंजीनियर ढ़ालेंद्र ठाकुर सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।