नवागढ़ /शौर्यपथ /
बुधवार को संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने नगर पंचायत नवागढ़ द्वारा सबके लिए आवास योजना अंतर्गत 218 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र जारी किया। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने भवन अनुज्ञा प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों को बधाई दी और बताया कि कुल 459 हितग्राहियों के लिए सबके लिए आवास योजना अंतर्गत अनुज्ञा पत्र प्रदान किया जाना है, जिसमें से 218 लोगों को भवन अनुज्ञा पत्र आज जारी किया जा रहा है। बाकि 241 व्यक्तियों को कुछ दिनों पश्चात भवन अनुज्ञा पत्र जारी किया जाएगा .इस अवसर पर सब इंजीनियर विवेक रंजन तिर्की ने सबके लिए आवास योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, उपाध्यक्ष आसाराम ध्रुव, पार्षद गण नैना कुर्रे ,हेमंत सोनकर, जाहिद बेग ,टीकमपुरी गोस्वामी, रतन दिवाकर ,मंजू लता रात्रे, लता जायसवाल ,रामनारायण श्रीवास ,राधा सिन्हा, रमेश निषाद, लक्ष्मण साहू ,एल्डरमैन वीरेंद्र जायसवाल ,पूर्व पार्षद गोलू सिन्हा के साथ नगर पंचायत के कर्मचारीगण मुकेश तिवारी, महितोष शर्मा ,प्रवीण बोयरे, टिकेश्वर साहू, चमन पुरी गोस्वामी, निलेश साहू ,विकास जांगड़े ,कुशाल देवांगन ,भीखम वर्मा, विश्वजीत हिरवानी ,अरुण सिन्हा, विनोद तंबोली ,रामकुमार यादव ,संजय यादव ,मिलन यादव जीतराम यादव ,देवचरण टण्डन, संतराम कुर्रे, अभिषेक दीवान, भवानी पाल ,राजकुमार कुंभकार, कैलाश देवांगन ,लक्ष्मीनारायण घोष आदि उपस्थित थे.