मुंगेली/शौर्यपथ /
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने दूरदराज से पहुंचे जिले के आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी तथा नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पालचुवा के रघुनंदन यादव ने राजस्व अभिलेख में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम जरहागांव के मंजू कश्यप ने आगजनी से हुई क्षति की राशि दिलाने, ग्राम मचहा के पदुमदास ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल क्षति की राशि दिलाने, ग्राम बैगाकापा के निर्मलाबाई ने निजी भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम रोहरा के लोकनाथ डाहिरे, दुखितराम तथा बेनीराम ने वृद्धा पेंशन राशि दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में आवेदन दिए। संयुक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की बात कही। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।