मुंगेली/शौर्यपथ /
एसआईएस द्वारा सुरक्षाकर्मी के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। यह शिविर जनपद पंचायत पथरिया, लोरमी, मुंगेली तथा जिला रोजगार कार्यालय व लाईवलीहूड कॉलेज जमकोर में अगल-अलग तिथियों में प्रात: 11 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर का आयोजन जनपद पंचायत पथरिया में 26 अप्रैल को, जनपद पंचायत लोरमी में 27 अप्रैल को, जनपद पंचायत मुंगेली में 28 अप्रैल को, जिला रोजगार कार्यालय में 29 अप्रैल और लाईवलीहूड कॉलेज जमकोर में 30 अप्रैल को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर का आयोजन कमांडेंट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र आरा, जशपुर से प्राप्त पत्र के संदर्भ में किया जा रहा है। शिविर में शामिल होने के लिए आवेदक कक्षा 10 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए एवं आवेदक की ऊॅचाई 168 सेमी, वजन 56 किलोग्राम और उम्र 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।