Print this page

अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगो पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही ...

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अमलेश्वर क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी . पुलिस की इस कार्यवाही में पुलिस ने टीम बना कर अलग अलग गांव पर आज तड़के रेड किया एवं अवैध शराब बेचते 9 आरोपी सही बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया .पुलिस द्वारा की गयी यह कार्यवाही जमराव, सांकरा, कापसी जामगांव एम में की गयी एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया . कुल 9 आरोपियों से कुल 188 पौव्वा शराब जब्त की गई
in ९ कार्यवाहियों में आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत 5 ,आबकारी एक्ट 34 (1) के तहत 3 एवं आबकारी एक्ट 36 (C) के तहत 1 आरोपी पर कार्यवाही की गयी .
पुलिस की इस कार्यवाही में आरोपी राजकुमार सोनकर ग्राम जमराव से जब्त माल - 32 पौवा देशी शराब व नगदी रकम 310 रुपए जप्त किया गया एवं 34 (2) आबकारी एक्ट कार्यवाही की गयी इसी तरह राधेश्याम निषाद ग्राम जमराव से 36 पौवा देशी शराब व नगदी रकम 520 रुपए जप्त किया गया ,शत्रुघन कुर्रे पिता गणेश राम कुर्रे 40 वर्ष पाहन्दा से 32 पौव्वा शराब दूर्गेश कुमार पारधी पिता शिवकुमार 23 वर्ष सांकरा 31 पौव्वा , राजा यदु पिता ललित यदु 21 वर्ष खम्हरिया से 34 पौव्वा ,राजकुंआर लहरे पिता बिसहत लहरे 27 वर्ष कापसी से 7 पौव्व शराब , राजेश पारधी पिता मानदास 45 वर्ष सांकरा से 7 पौव्वा , दल्लू पारधी पिता जनकु पारधी 32 वर्ष सांकरा से पौव्वा ,पप्पू ठाकुर पिता दुलार सिंह ठाकुर जो अपने होटल में बैठा कर शराब पिलाने का कार्य कर्ता था पर धरा 36 (C) आबकारी एक्ट कार्यवाही की गयी .

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ