Print this page

पुलिस अधिकारी गुड़ गोबर करने में लगे सीसीटीएनएस योजना को - एस एस पी यादव

एसएसपी यादव ने सीसीटीएनएस पर सड़क हादसों में जानकारी में भिन्नता पाने पर सख्त लहजे के साथ 21 थानेदारों का थमाया नोटिस
 
     दुर्ग / शौर्यपथ /  केंद्र और राज्य सरकार की सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) योजना को पुलिस अधिकारी गुड गोबर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं सीसीटीएनएस पर सड़क हादसों की जानकारी भरने में लापरवाही बरत रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह से सड़क हादसों की जानकारी लेने पर जिले के रिकॉर्ड में काफी विभिनता आने पर उन्होंने दुर्ग जिले के 21 थाना प्रभारी भिलाई नगर,भिलाई  भट्टी, नेवई,  छावनी, खुर्शीपार,सुपेला, जामुल, नंदिनी नगर, पुरानी भिलाई, कुम्हारी, अमलेश्वर, पाटन, उतई ,रानीतराई अंडा ,पुलगांव ,मोहन नगर दुर्ग कोतवाली, धंमधा, बोरी के साथ-साथ जिले के छह चौकी प्रभारी स्मृति  नगर, जेवरा सिरसा, लिटिया सिमरिया,अंजोरा, पदनाभपुर एवं मचादूर चौकी प्रभारी को एक साथ नोटिस जारी किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दें नोटिस में सख्त लिहाज में लिखा है कि सड़क हादसों की जानकारी 69 बिंदुओं पर एक माह के भीतर उपलब्ध कराते हुए सीसीटीएनएस योजना के तहत इसमें ऑनलाइन स्नढ्ढक्र  किया जाए अगर आगे भी लापरवाही की गई तो थाना व चौकी प्रभारियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएग..।
Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ