Print this page

विद्वेष और बदलापुर की राजनीति का पुरजोर विरोध किया जाएगा - अजय वर्मा

दुर्ग / शौर्यपथ / वार्ड 60 कातुलबोर्ड में भाजपा की पूर्व पार्षद अल्का बाघमार की पार्षद निधी से निर्मित बस स्टॉप में लगे शीला पट्टिका से पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर व पूर्व पार्षद के फोटो में वर्तमान कांग्रेस पार्षद के इशारे में द्वेषपूर्ण ढ़ंग से पोतकर मिटाए जाने के मामले अब तूल पकड़ लिया है इस मुद्दे को लेकर आज नेता प्रतिक्षपक्ष अजय वर्मा व पटरीपार मंडल भाजपा अध्यक्ष लोकेश बघेल के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों व पार्टी पदाधिकारियों ने निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकार की ओछी राजनीति करने वालो पर कड़ी आपत्ति करते हुए इस पूरे मामले की जांच कर पूर्व महापौर व पूर्व पार्षद के फोटो व नाम मिटाने वाले दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए पूर्ववत स्थिति नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
कातुलबोर्ड वार्ड में स्कूल बस व यात्री बस के रुकने व वहा के नागरिकों के सुविधा के लिए वर्ष 2019 के पार्षद निधी से तत्कालीन वार्ड पार्षद अल्का बाघमार ने अपने पार्षद निधी से 3 लाख की राशि की अनुसंशा की थी जिसके स्वीकृति पश्चात गत वर्ष निगम चुनाव पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर के हाथो लोकार्पित किया गया था जिसमें पूर्व महापौर व वार्ड पार्षद अल्का बाघमार का नाम फोटो की पट्टिका व निर्माण निधी के वर्ष लिखकर लगाई गई थी जिसे अब वर्तमान कांग्रेस पार्षद के इशारे से वार्ड में कार्यरत निगम के दो कर्मचारियों द्वारा खुलेआम पोतकर मिटा दिया गया ताकि वर्तमान पार्षद जयश्री जोशी अपनी फोटो लगा सके और इस कार्य को खुलेआम किया गया जिसे स्थानीय नागरिकों द्वारा देखकर मना भी किया गया जिससे वे पार्षद के निर्देश पर पोतने की बात करते हुए पूरे नाम व फोटो को मिटा दिया जिससे आक्रोशित भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने गंभीरता से लेते हुए आज इस मुद्दे को लेकर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर इस प्रकार की घटिया हरकत करने वाले कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही मांग किया.
जिस प्रकार आयुक्त ने इस पर अनभिज्ञता प्रकट करते हुए इसकी तत्काल जांच कराने व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया इस अवसर पर भाजपा नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने विधायक व महापौर पर हमला बोलते हुए कहा कि निगम जब से कांग्रेस की परिषद आई है तब से पूरे निगम में विधायक वोरा के इशारे पर ही निगम के कार्य प्रणाली चल रही है और उनके लगातार बेवजह हस्तक्षेप व बदलापुर की राजनीति के चलते न केवल विपक्ष बल्कि उन्ही के पार्टी के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि के साथ भी सौतेलापन होते जा रहा है एक तरफ उन्हीं के चाटुकार लोगो के इशारे पर पूर्व के भाजपा पार्षद के कार्यकाल में लगे पट्टिका के नाम व फोटो को अनैतिक रूप से मिटाया जा रहा है तो वहीं अपनी गुटीय राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते अपने निगम के सभापति राजेश यादव व विभागीय प्रभारियों का नाम भी अब अपने भूमिपूजन लोकार्पण पत्थरो से गायब कर रहे है जिसका ताजा उदाहरण वार्ड 46 पद्मनाभपुर में उद्यान लोकार्पण में देखने को मिला जिसमें सभापति सहित प्रभारियों का नाम पत्थरो में नहीं लिखा गया और नहीं बुलाया गया जिसका भाजपा पार्षद दल विरोध करती है व जनप्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।
निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराने वालों में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, मंडल भाजपा अध्यक्ष लोकेश बघेल,जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन,पार्षदगण श्रीमती गायत्री साहू, देवनारायण चंद्राकर,शिवेंद्र परिहार,नरेंद्र बंजारे,चमेली साहू अजय वैद्य,पार्षद कमल देवांगन,पुष्पा गुलाब वर्मा,कुमारी राकेश साहू,पूर्व पार्षद अल्का बाघमार,विजय जलकारे,दिलीप साहू,सविता साहू,पूर्व एल्डरमैन विद्या नामदेव,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश दीक्षित,अभिषेक गुप्ता,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तेखन सिन्हा,महिला मोर्चा महामंत्री गायत्री वर्मा,सीमा तिडके,श्वेता बख़्शी,मन्नू साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ