दुर्ग । शौर्यपथ । राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश युवा कांग्रेस के आदेशानुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 76 वी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाकर दुर्ग युवा कांग्रेस द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जयंत देशमुख व अहमद चौहान सदस्य युवा कांग्रेस दुर्ग के नेतृत्व में, और युवा कांग्रेस की संभागीय प्रभारी रेणु मिश्रा जी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेन्द्र साहू जी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंकुश पिल्ले जी की उपस्थिति में महाराजा चौंक दुर्ग में लगभग 500 पौधों का वितरण किया गया, इस वृहद वृक्षारोपण (पौधा वितरण) के कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा कांग्रेस के जिला महासचिव सिराज अली, निखिल खिचरिया, विक्रांत ताम्रकार, हेमंत साहू, लोकेश चंद्राकर, राहुल शर्मा, रियाज़ सुलड़ा, विकाश गुप्ता व अन्य युवा कांग्रेस के साथीगण ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया..