Print this page

रंगोत्सव में जमकर थिरके विधायक,महापौर,आयुक्त, सभापति एवं नेताप्रतिपक्ष होली के रंग में सराबोर उड़े रंग गुलाल

  • Ad Content 1

दुर्ग । शौर्यपथ ।   नगर निगम में अधिकारियों कर्मचारियों ने होली मिलन समारोह मनाया। जिसमें विधायक अरुण वोरा, मेयर धीरज बाकलीवाल,कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर, सभापति राजेश यादव,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, समेत पार्षद,एल्डरमेन व अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमकर होली खेली,निगम रंगों से सराबोर रहा। समारोह में जहां अबीर गुलाल उड़े, वहीं चुटकले और कविताओं ने भी समां बांध दिया। विधायक अरुण वोरा एवं मेयर धीरज बाकलीवाल ने सभी पार्षदों,नागरिकों और अधिकारियों-कर्मचारियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। वहीं होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। विधायक एवं मेयर बोले, होली का रंग सद्भाव और स्नेह का संदेश देती है।होली के रंगों के साथ नाचे पार्षद,अधिकारी व कर्मचारी, उन्होंने सभी शहरवासियों को होली पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि होली के रंगों ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में एक ऐसी उमंग और उत्साह का संचार है,आयुक्त ने सभी के साथ होली खेली और शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम में लोगो ने जमकर धमाल मचाया,मौज मस्ती करते हुए गुलाल उड़ाया।सभी ने पकोड़ी और लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।होली मिलन समारोह में होली के पर्व का खुमार लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है।इस अवसर पर अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू,मनदीप सिंह भाटिया,भोला महोविया,मदन जैन, राजकुमार नारायण,पार्षद श्रद्धा सोनी,बिजेंद्र भारद्वाज,मनीष साहू,निर्मला साहू,भास्कर कुंडले,ज्ञानदास बंजारे, काशीराम कोसरे,प्रकाश जोशी,कमल देवांगन,संतीश देवांगन,चंद्रशेखर चन्द्राकर,काशीराम कोसरे,मनीष साहू,अजय गुप्ता,कृष्णा देवांगन,हरीश साहू, पूर्व पार्षद प्रकाश गीते,कुलेश्वर साहू,कन्या ढीमर, समेत अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ