Print this page

*नवदृष्टि फाउंडेशन के जागरूकता अभियान : ग्रामीण क्षेत्रों से लोग देहदान एवं नेत्रदान के लिए आगे आने लगे है

  • Ad Content 1

दुर्ग। शौर्यपथ । विश्व महिला दिवस के अवसर पर लोहरसी(तर्रा) पाटन निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती संतोषी सिंह ठाकुर ने अपने पति संतोष सिंह ठाकुर के साथ दुर्ग पहुँच नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से अपने देहदान की घोषणा कर महिला दिवस पर समाज को सन्देश दिया

ठाकुर दम्पति ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,जितेंद्र हासवानी,हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र कारिया को सौंपी संतोषी सिंह ठाकुर की बहन पुष्पा ठाकुर ने देहदान हेतु सहमति दी

 संतोष सिंह ठाकुर ने कहा पिछले ५ सालों से मन में देहदान की इच्छा थी अब नव दृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से पूर्ण हुई अब हमारे जाने के बाद हमारा शरीर समाज के कार्य आएगा और हमारा जीवन सार्थक होगा, संतोषी सिंह ठाकुर ने कहा वह अपने साथी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी देहदान हेतु प्रेरित करेंगी

नवदृष्टि फाउंडेशन के रितेश जैन ने कहा ठाकुर दम्पति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आ कर देहदान की घोषणा करना प्रेरणादायी है ,,आशा है इसके सकारात्मक परिणाम आएँगे,, राज आढ़तिया ने कहा आज भी प्रदेश में हजारों लोगों हेतु नेत्रदान व् देहदान की आवयश्कता है जिसके लिए हमारी संस्था लगातार जागरूकता अभियान चला रही है

जितेंद्र हासवानी ने कहा यदि कोई देहदान व् नेत्रदान,रक्तदान पर कोई जानकारी चाहता है तो हमारे सदस्यों से सम्पर्क करे या 9826156000 , 9300673279 नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन,दीपक बंसल,जितेंद्र कारिया,अभिजीत पारख,सपन जैन,मोहित अग्रवाल ने

ठाकुर दम्पति के निर्णय का स्वागत किया व् साधुवाद दिया

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 13 March 2023 22:10
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ