Print this page

बीएसपी के नेवई एसएलआरएम सेंटर में अचानक लगी आग

  • Ad Content 1

भिलाई । शौर्यपथ ।  भिलाई स्टील प्लांट के नेवई स्थित एसएलआरएम सेंटर में भीषण आग लग गई है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। खबर लगते ही पहुंची दमकल की छह गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया।  

दरअसल भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप से निकलने वाले कचरे और अपशिष्ट से प्लास्टिक का दाना तैयार करने की प्रक्रिया इसी एसएलआरएम सेंटर में पूरी की जाती है। बताया जा रहा है कि भीषण आग की चपेट में आने से लाखों टन प्लास्टिक का दाना जलकर खाक हो गया है। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की 6 गाडिय़ां तत्काल मौके पर पहुंच गई।

घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण तो फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन फिर भी इसकी अधिकारिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आपको बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट के नेवई में इस्पात संयंत्र द्वारा ही एसएलआरएम सेंटर बनाया है। यहां भिलाई के सेक्टर एरिया और टाउनशिप टाउनशिप से निकलने वाले कचरे को संग्रहित किया जाता है। कचरों से प्लास्टिक अलग किया जाता है। गीले कचरे से खाद आदि बनाने की प्रक्रिया होती है। प्लास्टिक से दाने तैयार किए जाते हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि आग की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ