Print this page

राजस्व वसूली में आई तेजी:ऋषभ जैन ( बाबू )

  • Ad Content 1

दुर्ग। शौर्यपथ । राजस्व विभाग व बाजार विभाग प्रभारी ऋषभ जैन (बाबू) की अध्यक्षता में आज अपने एमआईसी कक्ष में विभागीय समिति राजस्व विभाग सलाकार समिति की बैठक लेकर राजस्व वसूली पर विशेष चर्चा की गई।प्रभारी ऋषभ जैन ने बैठक में वर्ष 2022-23 राजस्व वसूली के संबंध में समिति के सदस्यों एवं निगम अधिकारियों के साथ विचार कर आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा राजस्व वसूली में तेजी लाये। बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि विगत वर्ष में राजस्व विभाग की वसूली वित्तीय वर्ष 2021-22 में 17,26,52,023 रुपये तथा वर्ष

2022-23 में वसूली 19, 53, 79,066 रुपये हुई है। जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक वसूली है। इसके अतिरिक्त आय बढ़ाये जाने के संबंध में विचार विर्मश किया गया। बैठक में समिति सदस्य नजहत परवीन, काशीराम कोसरे, नरेश तेजवानी, अमित देवांगन कमल देवांगन, माहेश्वरी ठाकुर,उषा ठाकुर,उपायुक्त मोहेन्द्र साहू, जावेद अली,थानसिंह यादव,ईश्वर वर्मा के अलावा स्पैरो कंपनी के अंकर राहुल भी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ