Print this page

सरकारी पैसे से सरकारी जमीन पर बन रहे डोम शेड को सरकारी अफसर क्यो रोक रहे है-पंडित उत्कर्ष भट्ट

  • Ad Content 1

भिलाई। शौर्यपथ ।  सेक्टर 9 हनुमान मंदिर प्रांगण परिसर में पंडित उत्कर्ष भट्ट ने आयोजित पत्रवार्ता में बीएसपी के तोडूदस्ता के अधिकारियों पर झूूमाझटकी एवं मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत सेक्टर 6 कोतवाली थाने में करते हुए दोषी अफसरों के विरूद्ध कार्यवाही कर मामले मेें न्याय दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन की गई है।

श्री भट्ट ने आगे बताया कि वह प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सपत्नी पैदल स्मृति नगर से सेक्टर 9 हनुमान मंदिर दर्शन के आते है। आज सुबह ही वे दर्शन के लिए मंदिर आए हुए थे उनके साथ उनकी पत्नी भी थी मंदिर प्रांगण कुछ दूरी पर भंडार स्थल में डोम शेड का निर्माण हो रहा है। जिसे रोकने के लिए बीएसपी का तोडूदस्ता अपने पूरे दल बल के साथ जेसीबी मशीन के साथ वहां पहुंचा हुआ था। बड़ी संख्या में वहां पर धार्मिक संगठनों के लोग भी जुटे हुए थे। जब मुझे भी इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचा और बीएसपी अफसरों से पूछा कि आप लोग किस तरह की कार्यवाही कर रहे है तो उन्होंने कहा कि यह अवैध निर्माण हो रहा है इसे हटाया जायेगा। तब मैने कहा रामकाज का यह काम हो रहा है उसे होने दे, यहां हर हनुमान जयंती पर भण्डारा का बड़े स्तर पर यहां आयोजन होता है। इसी बीच बीएसपी के अफसरों द्वारा मेरे साथ हाथापाई व गालीगलौच शुरू हो गई। मुझे घेरकर पकड़ लिया गया। जब पुन: मैने पूछा कि यहां क्या निर्माण होगा तो उन्होनें कहा यहां पर विद्युत सबस्टेशन का निर्माण होगा। उनसे इसके दस्तावेज मांगे गए तो वे मौके पर नही दिखा पाये। श्री भट्ट ने इस मामले को सीधे राजनीतिक तौर पर बीएसपी के अफसर रामकाज के इस काम में व्यवधान पैदा कर रहे है। डोम शेड का निर्माण स्थानीय विधायक व निगम प्रशासन के द्वारा जनता की मांग पर भक्तों व जनभावनाओं को देखकर कराया जा रहा है जो कि डोम शेड बनकर ही रहेगा। मैं मेरे साथ हुई घटना की बीएसपी प्रबंधन के विरूद्ध कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। सोशल मिडिया में सारे विडियों वायरल हो रहे है। मैं कोई राजनीतिक कार्य नही कर रहा हूं, धर्म कर्म का काम कर रहा हूं। सरकारी पैसे से सरकारी जमीन पर डोमशेड का जब निर्माण हो रहा तो सरकारी अफसर उसमें व्यवधान क्यो पैदा कर रहे है।

पत्रकारवार्ता में उपस्थित हनुमान मंदिर के पंडितजनों ने जिनमें कमलाकांत तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, सत्यनारायण वाजपेयी, विरेन्द्र कुमार शुक्ला, पंडित जगन्नाथ दीक्षित ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम भगवान हनुमान से यह प्रार्थना करते है कि बीएसपी अफसरों को सतबुद्धि देकर एक अच्छे कार्य को गति प्रदान करें।

पत्रकारवार्ता में विशेष रूप से पार्षद आदित्य सिंह, सुमीत पवार, कमल रणधिवे, अतुल श्रीवास्तव, आकाश कन्नौजे, गुरलिन सिंह सहित बड़ी संख्या में रामभक्त व हनुमान भक्त व श्रद्धालु मौजूद थे।

बीएसपी प्रबंधन ने रखा अपना पक्ष

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ