Print this page

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर परिसर में बीएसपी ने रोका अवैध डोम शेड निर्माण

  • Ad Content 1

   दुर्ग । शौर्यपथ । भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर परिसर में एक स्थान जो कि मानव सेवा परिसर सेक्टर 09, के समीप स्थित है को छत्तीसगढ़ के पर्यावरण विभाग द्वारा एफ्फुएंट ट्रीटमेंट प्लांट और जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय हेतु विद्युत सब स्टेशन के लिए संरक्षित किया गया है। विद्युत आपूर्ति की आपात परिस्थियों को संभालने हेतु प्रस्तावित सब-स्टेशन का निर्माण इस चिन्हित भूमि में किया जाना आवश्यक है। पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगों के द्वारा सेक्टर 09 अस्पताल परिसर में एफ्फुएंट ट्रीटमेंट प्लांट और विद्युत सब स्टेशन के लिए इस चिन्हित भूमि पर अवैध रूप से डोम शेड के निर्माण की लगातार कोशिश की जा रही है।

भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सभी धर्मों में आस्था है वर्तमान में सेक्टर 09 के हनुमान मंदिर में पिछले कई वर्षों में पूजा- अर्चना निबंधित रूप से जारी है। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर भण्डारा का भी आयोजन किया जाता है जिसमे सभी समाजिक वर्गों की सहभागिता रहती है। वर्तमान में कतिपय लोगों द्वारा जिन डोम भेट निर्माण की बात की जा रही है जिसके लिए बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा शिव मंदिर के पास की जगह पर अनापति प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। परन्तु निगम द्वारा बी. एस. पी. चिकित्सालय के लिए तय बिजली सब स्टेशन के स्थान पर जबरिया डोम का निर्माण किया जा रहा है जिसका भिलाई की जनता द्वारा पुरजोर विरोध किया आ रहा है।

बी.एस.पी. के संपदा न्यायालय द्वारा कमिश्रर को भेजे गए आदेश में तत्काल कार्य रोकने तथा इन्फोर्समेन्ट विभाग को परिसर को सील करने कहा गया है। इस मामले को बी. इस. पी. द्वारा एस.डी.एम. भिलाई, निगम कमिश्रर एवं पुलिस प्रशासन को लिखित रूप से सूचित किया गया तथा निर्माण कार्य को रोकने का अनुरोध किया गया था।

भिलाई नगर निगम द्वारा भंडारे में आने वाले लोगों के बैठने के लिए डोम शेड बनाने के लिए एनओसी मांगी गई थी। बी एस पी प्रबंधन की ओर से शिव मंदिर के समीप तालाब के पास अस्थाई डोम शेड बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है। एनओसी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नगर निगम निगम और बीएसपी टीएसडी टीमों के संयुक्त निरीक्षण से साइट स्थापित की जाएगी और उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा। लेकिन देखने में आ रहा है कि जिस जगह पर शेड बनाने का प्रयास हो रहा है वहां कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा अवैध डोम निर्माण को रोकने के बजाय और तेजी से डोम सेड का निर्माण का कार्य किया जाने लगा।

आज उक्त स्थान पर अधिकारी एसोसिएशन एवं संयुक्त ट्रेड युनियनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे । अस्पताल परिसर में हो अवैध निर्माण का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे। इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मानव सेवा परिसर मे पहुच कर अवैध कब्जा स्थल पर वाद-विवाद हुआएवं माहोल बिगाडऩे का प्रयास किया गया। भिलाई टाउनशिप का वातावरण हमेशा से ही सौहार्दपूर्ण रहा है। जिसे कुछ लोगों द्वारा दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिनका वहां उपस्थित जनता ने पुरजोर विरोध किया।

घटनास्थल पर आज के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में अधिकारी संघ एवं संयुक्त ट्रेड यूनियनों के 200 से भी ज्यादा संयुक्त गठबंधन के सदस्य भी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ