Print this page

भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर आज विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

  • Ad Content 1

दुर्ग । शौर्यपथ । भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन प्रसंग श्री महावीर जैन विद्यालय परिसर शिक्षक नगर दुर्ग में कल प्रात: विशाल निशुल्क चिकित्सा कोविड वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें दुर्ग नगर के जैन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क सेवा दी जा रही है।

इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग, जनरल मेडिसिन, कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ शुगर रोग विशेषज्ञ, छाती एवं टीबी रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, इंटर बिष्ट इमरजेंसी, चर्म रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक्स-रे एवं सोनोग्राफी दंत रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ,जनरल सर्जन प्लास्टिक सर्जरी पेट रोग से पीडि़त लोग इस शिविर में पहुंचकर अपना नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं।

ज्ञातव्य हो कि जैन समाज के लगभग 80 डॉक्टरों की टीम भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपना सहयोग कर रहे हैं। साथ ही इस शिविर में आंखी जांच के लिए अलग से सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी जहां आंखी जांच के पश्चात रोगियों को चश्मा वितरण भी किया जा रहा है। महावीर धर्मार्थ पैथालॉजी एवं एक्स-रे द्वारा सभी प्रकार की पैथालॉजी जांच एवं एक्स-रे पूर्णता निशुल्क रहेंगे। इस दौरान डा.ॅ डी सी जैन, डॉ नीलम कोठारी, डॉ सविता चोपड़ा की चिकित्सा संस्थान में मरीजों की जांच निशुल्क की जाएगी। इसके साथ-साथ लाइफ केयर ओम परिसर दुर्ग में 70 प्रतिशत छूट के साथ जांच की जा सकती है तथा श्री डायग्नोस्टिक सेंटर चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर दुर्ग में 50प्रतिशत छूट के साथ सभी प्रकार की जांच की जा सकती है। इस चिकित्सा सेवा का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव समिति ने अपील की है। यह शिविर प्रात:9 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा। विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर के चिकित्सा प्रभारी डॉ नीलम कोठारी मनीष पारख सभी रोगियों से इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ